रंगीला गर्ल की वापसी, इरफान खान की फिल्म में आएंगी नजर

By: Geeta Thu, 22 Mar 2018 12:03:41

रंगीला गर्ल की वापसी, इरफान खान की फिल्म में आएंगी नजर

कुछ वर्ष पूर्व उम्र में अपने से दस साल छोटे युवा व्यवसायी से शादी करके फिल्मों को अलविदा बोल गई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उर्फ ‘रंगीला गर्ल’ बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। अपने समय में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी उर्मिला 10 साल के लंबे अन्तराल के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही है। उर्मिला, इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल‘ के गाने ‘बेवफा ब्यूटी’ पर थिरकती हुई नजर आएंगी।

इस गाने में अपने जबरदस्त मूव्स से उर्मिला महफिल लूटती हुई नजर आएंगी। ‘बेवफा ब्यूटी’ गाने को पावनी पांडे अपनी आवाज से सजाएंगी। पावनी इससे पहले ‘रईस’ फिल्म के गाने ‘लैला मैं लैला’ को गाकर लाखों-दिलों करोड़ों दिल जीत चुकी है। ‘बेवफा ब्यूटी’ को अमित त्रिवेदी ने कम्पोज किया है और इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

bollywood,urmila  matondkar,irrfan khan,blackmail,blackmail movie,blackmail film,download blackmail ,बॉलीवुड,उर्मिला मातोंडकर,इरफ़ान खान,ब्लैकमेल

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यह गाना कल यानि की 23 मार्च को रिलीज होगा। ‘ब्लैकमेल‘ के निर्देशक अभिनव देव ने इस गाने के बारे में कहा है कि, ‘वैसे तो इस फिल्म में कोई भी गाना नहीं है लेकिन जब इस फिल्म का डिस्कशन भूषण के साथ कर रहे थे तो उन्हें लगा कि फिल्म में ऐसे गाने होने चाहिए जो फिल्म की कहानी को बयां करें और उसे आसानी से आगे बढ़ाने में मदद करें। मैं फिल्म में कोई आइटम नम्बर नहीं चाहता था, लेकिन हमें पता था कि यह गाना फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ना कुछ जरूर बयां करेगा। इस गाने के जरिए हम फिल्म की कहानी को आसानी से बयां कर सकते हैं। जब मैं अमिताभ और अमित को गाने के बारे में बता रहा था तो मैंने कहा था मुझे एक ऐसा गाना चाहिए जिसे देखकर पुराने गानों की याद आ जाए और इसीलिए हमने उर्मिला को इस गाने में लिया।’
‘उर्मिला स्टार है वह आइटम गर्ल नहीं है। हमें एक परफॉर्मर चाहिए था, जिसका एक औरा हो। मुझे भरोसा है कि मैंने सही शख्स का चुनाव किया है। वह इस गाने के लिए फिट बैठती हैं।’ बता दें कि फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य समेत कई जाने माने कलाकार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com