फ्लाइट में सुशांत सिंह राजपूत ने बुजुर्ग से की बदतमीजी, सारा अली खान ने भी दिया साथ

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Aug 2018 09:29:09

फ्लाइट में सुशांत सिंह राजपूत ने बुजुर्ग से की बदतमीजी, सारा अली खान ने भी दिया साथ

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। देहरादून से मुंबई आते हुए फ्लाइट में सुशांत ने जो किया, वह किसी भी तरह माफ करने लायक नहीं है। मुंबई जाने वाली फ्लाइट में देहरादून से सवार हुए फिल्म 'केदारनाथ' के हीरो सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म की हीरोइन सारा अली खान। 'केदारनाथ' की शूटिंग खत्म करके वापिस मुंबई आ रहे दोनों सितारों ने जो किया, उसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। दरअसल फ्लाइट में बैठते ही दोनों सितारे अपने में मशगूल हो गए। इतना मशगूल कि इन्हें पता ही नहीं चला कि फ्लाइट कब टेक ऑफ करने लगी। जब इन दोनों को बगल में बैठे एक बुजुर्ग ने इस बात की याद दिलाई और सीट बेल्ट पहनने को कहा तो सुशांत को ये बात बिलकुल भी गवारा नहीं हुई और वह नाराज हो गए।

bollywood,sushant singh rajput,sara ali khan,flight,mis behave ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,सारा अली खान

खैर उस समय तो सुशांत ने कुछ नहीं किया, मगर फ्लाइट टेक ऑफ होने के बाद पूरे सफर में सुशांत बुजुर्ग का मजाक उड़ाते रहे। फ्लाइट में सफर कर रहे लोगों को सुशांत से ज्यादा गुस्सा सारा अली खान पर आया कि एक नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने सुशांत को न इस बात के लिए रोका और न ही समझाया। इस बारे में जब हमने सुशांत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

bollywood,sushant singh rajput,sara ali khan,flight,mis behave ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,सारा अली खान

सुशांत के जीवन में आज बहुत कुछ बदल चुका है। टीवी से लखपती बने सुशांत बॉलीवुड में आने के बाद आज करोड़पति हैं। कभी सामान्य सेडान क्लास से घूमने वाले सुशांत आज बीएमडब्लू, मर्सीडीज में घूमते हैं। यहीं नहीं, उनकी लव लाइफ भी काफी बदल चुकी है। बताते चलें कि कभी सुशांत की गर्लफ्रेंड उनकी कोस्टार अंकिता लोखंडे थीं, मगर आज कुछ कह नहीं सकते। सफलता का आलम यह है कि आए दिन सुशांत की किसी नई लड़की के साथ रिलेशन में होने की खबरें आती ही रहती हैं और अब उड़ती हुई खबर यह आई है कि सुशांत और सारा अली खान इन दिनों बेहद करीब हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com