सुरवीन चावला ने अंडमान निकोबार में अपनी हॉट बॉडी से मचाया धमाल, सामने आईं सुपरहॉट तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 10:53:47

सुरवीन चावला ने अंडमान निकोबार में अपनी हॉट बॉडी से मचाया धमाल, सामने आईं सुपरहॉट तस्वीरें

बॉलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्मों तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री सुरवीन चावला सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती है। अपने बीजी शेड्यूल से समय निकाल कर सुरवीन अपना 34वां जन्मदिन मनाने अंडमान निकोबार गई थीं, जहां से उनकी सुपरहॉट तस्वीरें बॉलीवुड लाइफ के हाथ लगी हैं। इन तस्वीरों में सुरवीन चावला समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं। सुरवीन चावला हमेशा से अपनी हॉट बॉडी लोगों के सामने खूबसूरती से पेश करती आई हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। सुरवीन चावला समंदर में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं।

bollywood,surveen chawla,surveen chawla hot photo,surveen chawla hot video ,बॉलीवुड,सुरवीन चावला

bollywood,surveen chawla,surveen chawla hot photo,surveen chawla hot video ,बॉलीवुड,सुरवीन चावला

bollywood,surveen chawla,surveen chawla hot photo,surveen chawla hot video ,बॉलीवुड,सुरवीन चावला

bollywood,surveen chawla,surveen chawla hot photo,surveen chawla hot video ,बॉलीवुड,सुरवीन चावला

वीडियो भी हो रहा है वायरल

सुरवीन ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक खास वीडियो को साझा किया है। सुरवीन इस वीडियो में समुद्र के किनारे खड़े होकर किकी चैलेंज को अंजाम दे रहीं हैं। जहां वो तो नहीं लेकिन अगल बगल के लोग जरुर चलते दिखाई दे रहें हैं।

आपको बता दें सुरवीन चावला ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर के साथ शादी रचाई थी, जिसका खुलासा उन्होंने बीते साल किया था। सुरवीन चावला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनके बाद सभी को पता चला कि दोनों शादी कर चुके हैं।

सुरवीन चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं स्क्रीन पर किस कर सकती हूं या न्यूड सीन्स करती हूँ, इससे मेरे पति को कोई परेशानी नहीं है। वो कभी भी मेरे काम में टांग नहीं अड़ाएंगे। हमारे बीच हमेशा से ऐसी अंडरस्टैंडिंग रही है। हम दोनों का मानसिक स्तर काफी मैच करता है, जिस कारण ही मैंने उनसे शादी की है। मेरे पति हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं और किसी काम को करने से रोकते नहीं हैं। मुझे असल जिंदगी में एक अच्छा साथी मिल गया है, इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकती हूं।’

बता दे, सुरवीन चावला बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमे अगली, वैलकम बैक , हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मे शामिल हैं । वहीं हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' में भी सुरवीन चावला नजर आईं थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com