जिम कॉर्बेट के घने जंगलों में सनी लियोन ने अपनी HOTNESS से लगाई आग, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 10:23:06

जिम कॉर्बेट के घने जंगलों में सनी लियोन ने अपनी HOTNESS से लगाई आग, देखे वीडियो

अपनी बायोपिक 'करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' से पिछले दिनों चर्चा में रहीं बॉलीवुड एक्टर्स सनी लियोन एक बार फिर चर्चा में हैं। सनी का टीवी रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन-11 (Splitsvilla XI)' शुरू हो चुका है और वह रणविजय सिंह के साथ छोटे पर्दे के दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। इस शो के एक वीडियो शूट में सनी लियोन ने घने जंगल के बीच बहने वाले एक झरने के नीचे डांस किया है। सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के शेयर होते ही यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्प्लिट्सविला के इस सीजन में 9 लड़की और 10 लड़के हैं। अलग-अलग बैकग्राउंड से आए सभी प्रतियोगी एक दूसरे के इंप्रेस करने में लगे हुए हैं। इस बार इस शो की खासीयत मनोरंजन की दुनिया में देश-विदेश में नाम कमा चुकी सनी लियोन। इस बार इस शो को सनी लियोन और रणविजय होस्ट कर रहे हैं। इस शो के प्रतिभागियों को उनके सच्चे प्यार की तलाश में साथ सनी और रणविजय उनका साथ दे रहे हैं।

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

स्प्लिट्सविला-11 में सनी लियोन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। सनी लियोन ने इस शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक घने जंगल में बह रहे एक बड़े झरने के नीचे नहाती हुई दिखाई गई हैं। सनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी बहुत ही रोमांटिक नजर आ रही हैं। घने जंगल में बहते इस झरने में सनी अकेली ही डांस कर रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक लोग देख और पसंद कर चुके हैं। स्प्लिट्सविला के इस सीजन की शूटिंग रामपुर के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई है।

हाल ही में सनी लियोन की लाइफ पर बनी वेब सीरीज 'करणजीत कौर' रिलीज हुई, जिसे खासा पसंद किया गया। सनी की लास्ट रिलीज बॉलीवुड फिल्म 'तेरा इंतजार (2017)' थी, फिल्म में उनकी जोड़ी अरबाज खान के साथ जमी थी। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com