इंदर कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड हस्तीयां भी हुई दिल के दौरे का शिकार

By: Kratika Fri, 28 July 2017 3:26:50

इंदर कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड हस्तीयां भी हुई दिल के दौरे का शिकार

आज हम आपको उन बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है, जो इस दुनिया को छोड़ने से एक दिन पहले अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे थे। इस सूची में ऐसे कलाकार शामिल है जिन्होंने दिल का दौरा पड़ने से अपना जीवन खो दिया।

reema lagoo,bollywood stars death due to heart attack,razzak khan,faarooq sheikh,indra kumar

# इन्दर कुमार (27 जुलाई 2017)

सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार का निधन हो गया। 44 साल के इस एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। उस समय वह मुंबई अंधेरी स्थि‍त अपने घर पर थे।इंदर कुमार की डेथ की वजह लंबी बीमारी बताया गया है लेकिन बाद में परिवार ने वजह स्पष्ट कर दी थी।

reema lagoo,bollywood stars death due to heart attack,razzak khan,faarooq sheikh,indra kumar

# रीमा लागू (18 अप्रैल 2017)

स्टार प्लस के हिट शो "नामकारन" में काम करने वाली प्रसिद्ध बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री रीमा लागू की मौत के कारण भी दिला का दौरा पड़ने से हुआ।

reema lagoo,bollywood stars death due to heart attack,razzak khan,faarooq sheikh,indra kumar

# ओम पूरी (6 जनवरी 2017)

अभिनेता ओम पुरी का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हो ही हुआ था।

reema lagoo,bollywood stars death due to heart attack,razzak khan,faarooq sheikh,indra kumar

# रज़्ज़ाक खान (1 जून 2016)

दिग्गज अभिनेता रज्जाक खान लोकप्रिय कॉमेडी शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" में गोल्डन भाई की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध थे। उन्हें भी बड़े दिल का दौरा पड़ा और बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

reema lagoo,bollywood stars death due to heart attack,razzak khan,faarooq sheikh,indra kumar

# फारूक शेख (27 दिसंबर 2013)

एक भारतीय अभिनेता, परोपकारी और एक लोकप्रिय टेलीविजन प्रस्तुता फारूख शेख ने "शतरंज के खिलाडी", "ये जवानी है दीवानि", "चाशमे बददुर जैसे कई उल्लेखनीय फिल्मों में अभिनय किया। फारुख शेख का निधन दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हुई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com