इंदर कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड हस्तीयां भी हुई दिल के दौरे का शिकार
By: Kratika Fri, 28 July 2017 3:26:50
आज हम आपको उन बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है, जो इस दुनिया को छोड़ने से एक दिन पहले अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे थे। इस सूची में ऐसे कलाकार शामिल है जिन्होंने दिल का दौरा पड़ने से अपना जीवन खो दिया।
# इन्दर कुमार (27 जुलाई 2017)
सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार का निधन हो गया। 44 साल के इस एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। उस समय वह मुंबई अंधेरी स्थित अपने घर पर थे।इंदर कुमार की डेथ की वजह लंबी बीमारी बताया गया है लेकिन बाद में परिवार ने वजह स्पष्ट कर दी थी।
# रीमा लागू (18 अप्रैल 2017)
स्टार प्लस के हिट शो "नामकारन" में काम करने वाली प्रसिद्ध बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री रीमा लागू की मौत के कारण भी दिला का दौरा पड़ने से हुआ।
# ओम पूरी (6 जनवरी 2017)
अभिनेता ओम पुरी का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हो ही हुआ था।
# रज़्ज़ाक खान (1 जून 2016)
दिग्गज अभिनेता रज्जाक खान लोकप्रिय कॉमेडी शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" में गोल्डन भाई की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध थे। उन्हें भी बड़े दिल का दौरा पड़ा और बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
# फारूक शेख (27 दिसंबर 2013)
एक भारतीय अभिनेता, परोपकारी और एक लोकप्रिय टेलीविजन प्रस्तुता फारूख शेख ने "शतरंज के खिलाडी", "ये जवानी है दीवानि", "चाशमे बददुर जैसे कई उल्लेखनीय फिल्मों में अभिनय किया। फारुख शेख का निधन दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हुई।