'सोनू के टीटू की स्वीटी' - 25वें दिन बनी 2018 की 2री सौ करोड़ी फिल्म

By: Geeta Tue, 20 Mar 2018 07:42:59

'सोनू के टीटू की स्वीटी' - 25वें दिन बनी 2018 की 2री सौ करोड़ी फिल्म

तमाम प्रयासों के बावजूद सोनू के टीटू की स्वीटी को उस वक्त मायूस होना पड़ा जब 24वें दिन भी वह 100 करोड़ी क्लब में शामिल नहीं हो पायी। 24वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से फिल्म बस कुछ लाख से चूक गई। सोमवार 20 मार्च को उसने स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त की। देर से ही सही लेकिन सिर्फ 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म स्वयं को अन्य फिल्मों पर सिरमौर साबित किया। अक्षय कुमार की पैडमैन इस मुकाम को हासिल नहीं कर पायी।

प्यार का पंचनामा वाले लव रंजन के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने चौथे वीकेंड में रविवार को दो करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन इस कारण 99 करोड़ 34 लाख रूपये हो गया यानि कुछ लाख से फिल्म 100 करोड़ से चूक गई।

सोनू के टीटू की स्वीटी ने चौथे वीकेंड में पांच करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया है, जिसके चलते ये फिल्म इस साल की चौथे वीकेंड में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। लडक़ी से शादी ठुकरा कर अपने मेल फ्रेड से दोस्ती को तरजीह देने वाली कहानी पर बनी इस फिल्म ने ‘पद्मावत’ के बाद इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म पहले ही बना लिया है। पहले हफ़्ते में फिल्म को 45 करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ था और दूसरे सप्ताह में 29 करोड़ 77 लाख रूपये का। हालांकि तीसरे हफ़्ते में फिल्म की कलेक्शन रफ़्तार में कमी आई और 17 करोड़ 93 लाख रूपये ही मिले।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com