दबंग-3 बनाम सिम्बा, करण जौहर को बदलनी पड़ेगी तारीख

By: Geeta Tue, 20 Mar 2018 4:10:49

दबंग-3 बनाम सिम्बा, करण जौहर को बदलनी पड़ेगी तारीख

करण जौहर ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सिम्बा की नायिका के लिए सारा अली खान के नाम की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने इसकी प्रदर्शन तिथि एक बार फिर से 28 दिसम्बर दोहराई है। इसी दिन सलमान खान अपनी फिल्म दबंग-2 को प्रदर्शित करने जा रहे हैं, ऐसी हवाएँ बॉलीवुड के गलियारों में बह रही हैं। अभी तक दबंग-3 की आधिकारिक तौर पर कोई तिथि घोषित नहीं की गई है।

यह तय है कि सलमान खान क्रिसमस के मौके पर ही अपनी फिल्म को प्रदर्शित करेंगे। गत क्रिसमस पर उन्होंने टाइगर जिंदा है दी, जिसने इतिहास बनाया और दबंग-3 के निर्माता भी अपनी फिल्म की बड़ी कमाई चाहते हैं। इसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि करण जौहर को अपनी फिल्म सिम्बा आगे ले जानी पड़ेगी।

‘सिम्बा’ सुपर हिट दक्षिण भारतीय फिल्म टेम्पर का रीमेक है, जिसमें जूनियर एन.टी.आर. ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सिम्बा में वही भूमिका रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में नायिका का किरदार महत्त्वहीन है, ऐसे में अमृता सिंह ने क्योंकर अपनी बेटी सारा अली खान के लिए यह फिल्म चुनी आश्चर्य है।

[ lifeberrys.com को पूरी उम्मीद है की यह फिल्म 28दिसंबर को रिलीज़ नहीं हो सकती ]

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com