'October' का गाना 'ठहर जा' हुआ रिलीज, सामान्य बॉलीवुड रोमांटिक गीतों से अलग

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Mar 2018 2:15:53

'October' का गाना 'ठहर जा' हुआ रिलीज, सामान्य बॉलीवुड रोमांटिक गीतों से अलग

शूजित सरकार की आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘ठहर जा’ रीलिज हो गया है। फिल्म के इस गाने में आपको वरुण धवन और बनिता संधु के बीच आंखो-आंखों वाला प्यार नजर आएगा। दरअसल, फिल्म के इस गाने को प्रमुख रूप से वरुण और बनिता पर ही फिल्माया गया है और गाने में दोनों एक दूसरे के साथ काम करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है। अरमान ने कहा था कि इस गाने के जरिए उनका वरुण धवन के लिए गाने का सपना पूरा हो गया है। अरमान ने मंगलवार को बताया था कि, ‘मैंने पहले कहा था कि मैं वरुण धवन के लिए गाना चाहता हूं और जब उन्होंने ऐलान किया कि मैं ‘अक्टूबर’ में अपनी आवाज दूं, तो मैं बहुत उत्साहित हुआ। यहां तक कि हम दोनों एक-साथ गीत करना चाहते थे, इसलिए मेरा सपना सच हो गया और मैं बहुत उत्साहित हूं।’

अरमान ने कहा था कि "ठहर जा" अच्छा गाना है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘यह सरल तरीके से प्यार की भावना पर आधारित है। यही कारण है कि यह युवाओं के लिए प्रासंगिक और आर्कषक बनेगा। यह गीत सुनकर आपको लगेगा कि यह सामान्य बॉलीवुड रोमांटिक गीतों से अलग है।’

हालांकि, इस गाने में दोनों किसी भी जगह रोमांस करते हुए या आपस में बात करते हुए नहीं दिख रहे। फिर भी यह गाना आपको काफी पसंद आने वाला है और गाने में दोनों का एक दूसरे को चोरी छिपे देखना भी आपको पसंद आएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com