‘ठहर जा. . .’ मखमली आवाज, सर्दियों की सिरहन का अहसास करता ‘अक्टूबर’ का गीत

By: Geeta Wed, 21 Mar 2018 4:45:35

‘ठहर जा. . .’ मखमली आवाज, सर्दियों की सिरहन का अहसास करता ‘अक्टूबर’ का गीत

बीते कई सालों से सिनेमा प्रेमियों की यह शिकायत रही है कि अब फिल्मों में अर्थपूर्ण गाने नहीं होते हैं। हाल ही में जारी हुआ फिल्म ‘अक्टूबर’ का पहला और इकलौता गीत ‘ठहर जा’ को देखने और सुनने के बाद हम शर्त लगाकर कह सकते हैं कि का यह गाना उन सभी की शिकायतों को दूर कर देगा।

मखमली आवाज में अरमान मलिक का गाया ये गाना आपको गुनगुनाने पर मजबूर कर देगा। प्यार की गुनगुनी धूप का एहसास कराती फिल्म ‘अक्टूबर’ भले ही अप्रैल में रिलीज हो रही हो लेकिन फिल्म का ट्रेलर और ये गाना सुनने के बाद आपको सर्दियों की ठंडक जैसी सिरहन जरूर आ जाएगी।

फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही निर्माताओं के द्वारा रिलीज किया गया था, जिसको देखकर ऐसा लगा यह आज के समय की एक खूबसूरत प्रेम कहानी होगी। अगर फिल्म के पहले गाने ‘ठहर जा’ के टीजर की बात की जाए तो इसको अरमान मलिक ने गाया है और इसको अभिषेक अरोरा ने बनाया है। गाने की बस एक झलक देखकर ही ऐसा लगता है कि फिल्म ‘अक्टूबर’ को जिस तरह के गाने की दरकार थी, इन दोनों ने मिलकर एक दम वैसा ही गाना शूजीत सरकार को दिया है। इस गाने के शब्द बहुत खूबसूरत हैं। वरुण के अनुसार फिल्म अक्टूबर को साइन करने की एकमात्र वजह इसकी कहानी थी। फिल्म के लेखकों ने इसे बहुत वक्त देकर लिखा है, उनकी मेहनत इसमें साफ.-साफ दिखती भी है। फिल्म अक्टूबर की पटकथा में शूजित दा, जूही चतुर्वेदी और बाकी सहयोगियों ने अपने जीवन का एक हिस्सा डाला है। मैं इसे करने से इंकार कर ही नहीं सकता था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com