SHOCKING !! सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, इलाज के लिए रवाना हुईं न्यूयॉर्क
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 1:54:44
बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्मे दे चुकीं सोनाली बेंद्रे को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है और वो इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सोनाली ने कहा 'जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो तब वो एक जोर का झटका देती है। हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं।' 'इसके अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मेरे डॉक्टर की सलाह पर हमने तुरंत न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया। अब सारा ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में होगा। मैं इस मुश्किल घड़ी से निकलने की पूरी कोशिश करूंगी।' 'पिछले कुछ दिनों में मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है। मैं इतना प्यार पाकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं। मेरे साथ पूरा परिवार मेरी ताकत बनकर खड़ा है।'
पिछले महीने सोनाली हिंदुजा सर्जिकल हेल्थकेयर में एडमिट हुई थीं। बता दें कि सोनाली से पहले एक्टर इरफान खान भी न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वो फिलहाल लंदन में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। इरफान ने भी अपनी इस बीमारी की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018