SHOCKING!! शाहिद नहीं ये साउथ सुपरस्टार था 'पद्मावत' के लिए भंसाली की पहली पसंद

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 10:08:31

SHOCKING!! शाहिद नहीं ये साउथ सुपरस्टार था 'पद्मावत' के लिए भंसाली की पहली पसंद

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों 'साहो' फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में होंगी। कहा जा रहा है कि 'बाहुबली' के बाद प्रभास की यह फिल्म सबसे बड़ी हिट होगी। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म सबसे पहले प्रभास को ऑफर हुई थी लेकिन उस वक्त प्रभास ने इसे करने से इंकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'बाहुबली' देखने के बाद प्रभास को राजा रतन सिंह का किरदार ऑफर किया था। भंसाली को प्रभास का फिजीक इस किरदार के लिए एकदम सही लगा था जिसकी वजह से वह प्रभास को 'पद्मावत' में लेना चाहते थे।

bollywood,sanjay leela bhansali,raja ratan singh,prabhas,shahid kapoor,padmavati ,बॉलीवुड,संजय लीला भंसाली,राजा रतन सिंह,शाहिद कपूर,प्रभास

जिस वक्त प्रभास को 'पद्मावत' का यह रोल ऑफर किया गया था उस समय वह 'बाहुबली 2' की शूटिंग कर रहे थे और प्रभास ने ये ऑफर मिलते ही उसे तुरंत ठुकरा दिया था। सूत्रों की मानें तो प्रभास को यह रोल उनके कद के मुताबिक हल्का लगा। जिसकी वजह से उन्होंने संजय लीला भंसाली के ऑफर को ठुकरा दिया था। अगर उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो वह उनके करियर के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में प्रभास ने इस किरदार को मना करने में ही समझदारी समझी। प्रभास के मना करने के बाद संजय लीला भंसाली ने राजा रतन सिंह के किरदार के लिए शाहिद को चुना। 'पद्मावत' फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी लेकिन शाहिद के फिजीक को देखते हुए राजा रतन सिंह का किरदार उन पर नहीं जमा। हालांकि इस फिल्म के रिलीज पर बहुत बवाल मचा था लेकिन बाद में फिल्म को रिलीज कर दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com