बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस पूजा डडवाल का सहारा बना यह भोजपुरी सुपरस्टार

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Mar 2018 6:08:13

बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस पूजा डडवाल का सहारा बना यह भोजपुरी सुपरस्टार

बॉलीवुड के 'दंबग' सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' (1995) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल की स्तिथि इन दिनों बेहद खराब है। वह इस वक्त टीबी और फेफड़ों से संबंधित बीमारी से बूरी तरह से जूझ रही हैं और साथ-साथ आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। यही नहीं पूजा के करीबी बताते हैं कि बीमारी की वजह से उनके पति और परिवारवालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। सही तरीके से इलाज न हो पाने के कारण पूजा की हालत और भी खराब होती जा रही है। वह लगातार कमजोर होती जा रही हैं। जैसें ही पूजा की बीमारी के बारें में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन को पता लगा तो उन्होंने अपने सहयोगी पप्पू यादव को नकद और फल देकर अस्पताल भेजा है।

पूजा ने हाल ही में एक वीडियो से सहयोग की अपील की थी। रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कई साल पहले निर्देशक विनय लाड की एक फिल्म में पूजा के साथ काम किया था। पप्पू यादव ने मदद की राशि बताने से इनकार करते हुए कहा कि रवि किशन दिखावे से दूर अक्सर ऐसी मदद करते रहते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com