रेस 3: जैकलीन हुई 'Selfish' कभी सलमान तो कभी बॉबी की बाहों में दिखी, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 May 2018 5:29:12

रेस 3: जैकलीन हुई 'Selfish' कभी सलमान तो कभी बॉबी की बाहों में दिखी, देखे वीडियो

सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज की मल्टी स्टारर फिल्म 'रेस 3' का नया गाना 'सेल्फिश' रिलीज हो गया है। गुरुवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। वीडियो में जैकलीन कभी सलमान खान का बाहों में तो कभी बॉबी देओल के साथ रोमांस करती नज़र आ रही है। गाने को कश्मीर की सुंदर वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को देख कर यह तो पक्का हो गया है कि ‘रेस-3’ में दोस्ती-दुश्मनी से ज्यादा मसाला दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा। गाने की बात करें तो इसे आतिफ असलम और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाजों से सजाया है। आतिफ असलम ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में दिल दिया गल्ला गाया था जो कि अभी कर लोगों की जुबान पर है।

सलमान खान ने गाने को रिलीज करते हुए ट्वीट किया, 'एक बार 'सेल्फिश' हो के जिओ न...' फिल्म का यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसके हिंग्लिश में बोल खुद सलमान ने लिखे हैं और जिसे सलमान की करीबी दोस्त लूलिया वंतूर और आतिफ असलम ने गाया है। लूलिया इससे पहले भी कुछ गाने गा चुकी हैं, लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्म में यह लूलिया का पहला गाना है।

आपको बता दें बीते दिनों रिलीज हुआ रेस 3 का गाना 'हीरिए' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस गानों को यूट्यूब पर दो ही दिन में 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया था। 'हीरिए' गाने में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज के डांस ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं। अब 'सेल्फिश' गाना दर्शकों को कितना पसंद आया है यह देखने वाली बात होगी।

गुरुवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। रेमो डी - सूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com