रेस-3: जैकलीन के नाम की घोषणा, बंदूक के साथ चेहरे पर मुस्कान

By: Geeta Tue, 20 Mar 2018 4:21:14

रेस-3: जैकलीन के नाम की घोषणा, बंदूक के साथ चेहरे पर मुस्कान

रेमो डिसूजा की अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म रेस-3 में कल सलमान खान का पहला पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर को जिन रंगों और जिस अंदाज में पेश किया, उससे स्पष्ट हुआ कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन, गोलीबारी, खून-खराबा और अंडरवल्र्ड का वर्चस्व होगा। पहले पोस्टर में सलमान खान नजर आए और आज सलमान खान ने रेस-3 फैमिली से मिलवाने का सिलसिला शुरू कर दिया। फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म के दूसरे पोस्टर में जैकलिन फर्नांडीज नजर आ रही हैं। जैकलिन का फस्र्ट लुक काफी इंप्रेसिव नजर आ रहा है। सलमान की ही तरह जैकलिन भी पोस्टर में गन पकड़े हुए नजर आ रही हैं। जिस तरह से पहले पोस्टर में सलमान खान के नाम की घोषणा की गई थी, उसी तरह से दूसरे पोस्टर में जैकलीन के ‘जेसिका’ नाम की घोषणा की गई है।

सलमान खान ने जैकलिन का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा. ‘जेसिका: रॉ पावर। इसके जवाब में जैकलिन ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘और ताकत खतरनाक भी हो सकती है।’ रेस-3 सबसे पहले लोगो जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही थी। अब इसके दो पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। निर्माताओं द्वारा प्रतिदिन रेस-3 की शेष स्टारकास्ट के पोस्टर जारी करते हुए उनके किरदारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com