मिलिए रेस-3 परिवार की चौथी सदस्य से, इनके हाथों में भी है गन

By: Geeta Thu, 22 Mar 2018 5:05:48

मिलिए रेस-3 परिवार की चौथी सदस्य से, इनके हाथों में भी है गन

पिछले तीन दिन से सलमान खान अपनी रेस-3 फैमिली से मिलवाते आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने परिवार की चौथी सदस्या संजना को परिचित करवाया गया है। सलमान खान की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘रेस 3’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है।

कुछ देर पहले ही सलमान खान ने फिल्म के चौथे पोस्टर को रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में फिल्म की दूसरी हिरोइन डेजी शाह नजर आ रही है। इस पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि खूबसूरत संजना तहलका मचाने के लिए तैयार है।

इस पोस्टर में डेजी शाह वाकई में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। पोस्टर में डेजी के हाथों में गन नजर आ रही है और इतना तो तय है कि डेजी इस फिल्म में अपने कातिलाना अंदाज से लाखों दिल घायल करने वाली है। डेजी इससे पहले सलमान खान के साथ वर्ष 2011 में ‘जय हो’ में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके करियर को कोई दिशा नहीं मिली। सलमान खान ने एक बार फिर से उनके करियर को ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया है जिसके तहत उन्हें रेस-3 का हिस्सा बनाया गया है।

इस फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है और फिल्म के सेट से उन्होंने आए दिन कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 जून को दस्तक देगी। इस फिल्म में साकिब सलीम और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com