‘रेस 3’ पहला पोस्टर : सूट बूट पहने डैशिंग लुक में नजर आए सलमान खान

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Mar 2018 1:17:03

‘रेस 3’ पहला पोस्टर : सूट बूट पहने डैशिंग लुक में नजर आए सलमान खान

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान खान डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सलमान ने एक हाथ से गन पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ से उन्होंने अपना सूट थामा हुआ है। पोस्टर के साथ ही सलमान के किरदार के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म का पहला पोस्टर शानदार है और इसमें सलमान बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के किरदार का नाम सिकंदर होगा। सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘मिलता हूं रेस 3 की फैमिली से…मेरा नाम है सिकंदर।’

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ‘रेस 3’ का बीते दिनों लोगो आउट किया गया था। लोगों में सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रहे हैं- ऑन योर मार्क्स, गेट सेट, गो… यानि फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए और अब और अब इसके लीड एक्टर सलमान खान का लुक रिवील कर दिया गया है।

‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिज, साकिब सलीम और डेजी शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। सलमान खान पहली दफा इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। इससे पहले सैफ अली खान ने रेस में मुख्य भूमिका निभाई थी। इन दिनों ‘रेस 3’ की शूटिंग अबू धाबी में चल रही है। ‘रेस’ सफल फ्रेंचाइजी है। इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी प्राप्त की है। ऐसे में इसके तीसरे भाग की सफलता भी तय मानी जा रही है। वैसे भी जिस फिल्म के साथ सलमान खान का नाम जुड़ जाता है वह 300 करोड़ी मान ली जाती है। यह सही है कि बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस ‘रेस-3’ की सफलता को लेकर आशान्वित नजर आ रहा है। यह फिल्म इसी साल 15 जून को रिलीज होनी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com