बात समझ में आई, नाम है ‘सिकन्दर’, अमिताभ से रेस-3 का कनेक्शन, देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Mar 2018 4:48:13

बात समझ में आई, नाम है ‘सिकन्दर’, अमिताभ से रेस-3 का कनेक्शन, देखें वीडियो

आज सलमान खान ने रेस-3 का पहला डैशिंग पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर या इस फिल्म से यूं तो अमिताभ बच्चन का कोई मेल नहीं है लेकिन सलमान खान ने इस पोस्टर को जारी करते हुए जो कुछ लिखा, उसका जरूर अमिताभ बच्चन ने गठजोड़ है।

सलमान खान ने लिखा ‘इस हफ्ते मिलता हूँ रेस-3 की फैमिली से. . . .मेरा नाम है सिकन्दर’। उनके द्वारा बताया गया नाम ‘सिकन्दर’ ही अमिताभ बच्चन सेे मेल खाता है।

सन् 1978 में निर्माता निर्देशक प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म में मध्यान्तर से पूर्व अमिताभ बच्चन, रेखा और अमजद खान पर कुछ दृश्य फिल्माये गए थे, जिसमें अमजद खान अमिताभ बच्चन से उनका नाम पूछते हैं। न बताने पर दोनों में मारपीट हो जाती है और अमजद खान के हारने पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘बात समझ में आई, नाम है सिकन्दर’।

सलमान खान ने कुछ उसी अंदाज में लिखा है, ‘मिलते हैं रेस-3 फैमिली से. . . . मेरा नाम है सिकन्दर।’ अब देखते हैं यह सिकन्दर नाम उन्हें कितनी सफलता दिलवाने में सफल होता है। अमिताभ को इस नाम ने शिखर पर पहुँचाया, मिथुन को इस नाम ने सडक़ पर पहुँचाया (सिकन्दर सडक़ का) अब बारी सलमान खान की देखें उन्हें यह नाम कहाँ पहुँचाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com