करीना ने ऐसे मनाया सैफू का जन्मदिन, बेहद शॉर्ट और हॉट ड्रेस नज़र आई सारा अली खान, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Aug 2018 11:44:03

करीना ने ऐसे मनाया सैफू का जन्मदिन, बेहद शॉर्ट और हॉट ड्रेस नज़र आई सारा अली खान, देखे तस्वीरे

बॉलीवुड एक्टर और नवाब सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को 48वा जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर करीबी और दोस्त सैफ के घर पहुंचे और बर्थडे को सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे बैश में करीना कपूर, उनकी बड़ी बेटी सारा अली खान, बेटा इब्राहिम अली खान, सोहा अली खान, करिश्मा कपूर, कुणाल खेमू के अलावा करीबी दोस्त नजर आए। सैफ के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए स्पेशल चॉकलेट केक बनवाया गया था। इस मौके पर करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। करीना ने स्मोकी लुक अपना रखा था, साथ में ब्लैक टॉप और ग्रे फ्लेयर्ड पैंट पहन रखी थी। करीना और सैफ ने केक के साथ पोज भी दिए। केक पर लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे सैफू।' बता दें कि सैफ के दोस्त उन्हें प्यार से सैफू बुलाते हैं।

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है। जोकि फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं। बात दें, इस खास मौके पर सभी बेहद खुश नजर आए। सभी ने पार्टी को बहुत एन्जॉय किया और साथ में समय बिताया। यह भले ही सैफ की बर्थडे पार्टी हो लेकिन इस पार्टी में सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ सारा अली खान पर टिकी दिखी।

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

जी हां, पापा सैफ की बर्थडे पार्टी में सारा बेहद शॉर्ट और हॉट ड्रेस में नजर आई। इस पार्टी में सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ पहुंची। सारा अली खान यहां गोल्डन ड्रेस में काफी प्यारी नज़र आईं। पार्टी के दौरान सैफ-सारा-इब्राहिम ने मीडिया के सामने आकर खूब तस्वीरें भी खिचवाई।

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

बात दें, सैफ अली खान की बेटी सारा बहुत जल्द फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में वो बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सारा ने पिछले दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा भी साइन की हैं। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

bollywood,saif ali khan,saif ali khan birthday celebration,sara ali khan,Kareena Kapoor Khan ,बॉलीवुड,सैफ अली खान,सारा अली खान,करीना कपूर  खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com