बॉबी देओल के शर्टलेस लुक पर वरुण धवन का कमेंट बोले- 'आपके कपड़ों की तरह...', देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 June 2018 09:42:35

बॉबी देओल के शर्टलेस लुक पर वरुण धवन का कमेंट बोले- 'आपके कपड़ों की तरह...', देखे वीडियो

मुंबई में आयोजित हुई थाईलैंड नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स के 19वें संस्करण के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस इस दौरान रेखा, वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सैनन और आयुषमान खुराना शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण धवन ने माइक संभाल लिया। माइक संभालते ही वरुण धवन ने सबसे पहले बॉबी देओल का जोरदार स्वागत किया। अपने प्रति वरुण धवन के इस प्यार को देखकर बॉबी का दिल भी गद-गद हो गया और उन्होंने वरुण का शुक्रिया अदा किया। वरुण धवन ने बॉबी देओल की तारीफ तो की लेकिन वो उनकी टांग खिंचाई में भी पीछे नहीं रहे।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

bollywood,varun dhawan,bobby deol,rekha,kriti sanon,ayushmannn khurrana,press conference,nexa iifa awards,race 3 ,बॉलीवुड,रेखा, वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सैनन,आयुषमान खुराना,थाईलैंड नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स

दरअसल बॉबी देओल बता रहे थे कि, वो लगभग 7 साल के बाद आईफा में परफॉर्म करने जा रहे हैं लेकिन उनको किसी प्रकार की नर्वसनेस नहीं हो रही है। वो काफी कॉन्फिडेंट फील कर रहे हैं। बॉबी जब यह कह ही रहे थे तभी वरुण ने उनकी बात काटी और कहा, ‘आपके कपड़ों के साथ-साथ आपकी नर्वसनेस भी आपसे दूर जा रही है।’
.
बता दे, एक्टर बॉबी देओल फिल्म 'रेस 3' से लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। बॉबी देओल ने फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की है जो कि ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म से बॉबी देओल दर्शकों के बीच सफल वापसी करने में कामयाब रहेंगे। 'रेस 3' 15 जून को रिलीज हो रही है।

bollywood,varun dhawan,bobby deol,rekha,kriti sanon,ayushmannn khurrana,press conference,nexa iifa awards,race 3 ,बॉलीवुड,रेखा, वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सैनन,आयुषमान खुराना,थाईलैंड नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स

bollywood,varun dhawan,bobby deol,rekha,kriti sanon,ayushmannn khurrana,press conference,nexa iifa awards,race 3 ,बॉलीवुड,रेखा, वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सैनन,आयुषमान खुराना,थाईलैंड नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स

bollywood,varun dhawan,bobby deol,rekha,kriti sanon,ayushmannn khurrana,press conference,nexa iifa awards,race 3 ,बॉलीवुड,रेखा, वरुण धवन, बॉबी देओल, कृति सैनन,आयुषमान खुराना,थाईलैंड नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com