जब भूमि पेडनेकर ने कहा - मुझे सेक्‍स बहुत पसंद है...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Dec 2019 3:37:10

जब भूमि पेडनेकर ने कहा - मुझे सेक्‍स बहुत पसंद है...

डायरेक्‍टर मुदस्‍सर अजीज की हालिया रिलीज 'पति पत्‍नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्‍म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) मुख्‍य किरदारों में हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.33 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 14.51 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 35.94 करोड़ हो गया है।

pati patni aur woh,mujhe sex bahut pasand hai,bhumi pednekar dialogue,bhumi pednekar,entertainment,bollywood news in hindi ,मुझे सेक्‍स बहुत पसंद है, भूमि पेडनेकर डायलॉग, भूमि पेडनेकर, पति पत्‍नी और वो

फिल्‍म को ऑडियंस से मिली तारीफों के बाद इसकी स्‍टारकास्‍ट सफलता को इंजॉय कर रही है। बॉक्‍स ऑफिस नंबर्स पर बात करते हुए हाल ही में भूमि ने कहा कि वह नंबर्स को ज्‍यादा समझ नहीं पाती हैं लेकिन उन्‍हें मालूम है कि 'पति पत्‍नी और वो' को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं। बता दें, फिल्‍म में भूमि की ऐक्टिंग की लोग सोशल मीडिया पर भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्‍म के एक सीन में उनके बोल्‍ड डायलॉग 'मुझे सेक्‍स बहुत पसंद है' पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं। इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्‍या उन्‍हें इस डायलॉग को बोलते हुए अजीब नहीं लगा तो उन्‍होंने तुरंत कहा कि उन शब्‍दों को बोलकर अजीब नहीं लगा क्‍योंकि उनका कैरक्‍टर आज के समय की लड़की का है।

वही फिल्म की कहानी की बात करे तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक आज्ञाकारी बेटे हैं और सरकारी नौकर हैं। कार्तिक आर्यन की शादी वेदिका यानी भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ हो जाती है, और शादी के कुछ समय बाद कार्तिक आर्यन को जिंदगी बेरस लगने लगती है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एंट्री होती है जिंदादिल तपस्या यानी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) की। कार्तिक अपने जीवन के खोते हुए रोमांच को अनन्या के साथ दोबारा जिंदा करने की कोशिश करते हैं, और इस तरह पति और पत्नी की सिंपल लाइफ में वो की एंट्री हो जाती है। बता दे, फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की कहानी को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक गढ़ने का कोशिश की है। फिल्म में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी कलाकार खरे उतरते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com