जाने ऐसा क्या हुआ जो अरशद वारसी ने कहा - इसके लिए तो किडनी बेचनी पड़ेगी...

By: Pinki Mon, 06 July 2020 9:58:27

जाने ऐसा क्या हुआ जो अरशद वारसी ने कहा - इसके लिए तो किडनी बेचनी पड़ेगी...

मुंबई में बिजली के बढ़े हुए बिल को लेकर बॉलीवुड सितारे काफी परेशान है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू, सोहा अली खान, राज कुंद्रा और हुमा कुरैशी जैसे सितारे सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत कर रहे हैं। अब इस कड़ी में एक्टर अरशद वारसी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में यह दावा किया था कि उनका बिजली बिल 1 लाख से ज्यादा रुपये का आया है। साथ ही, उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि बिजली बिल भरने के लिए उन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी।

अरशद वारसी ने ट्वीट में अडानी को हाईवे रॉबर कहा था। उन्होंने अपना बिजली का बिल दिखाते हुए लिखा था- 'ये मेरा बिजली का बिल है जो कि अडानी नाम के हाईवे रॉबर्स से मिला है और जो हमारे खर्च पर खूब हंस रहे हैं। UPDATE: 1, 03, 564.000, 5 जुलाई को मेरे अकाउंट से इतना बिजली बिल कटा है'।

arshad warsi,adani group,adani electricity mumbai,arshad warsi electricity bill,taapsee pannu,bollywood celebs,electricity bill complaint,bollywood news,entertainment ,अरशद वारसी

अरशद वारसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनता प्लीज मेरी पेंटिंग खरीदो, मुझे अपने अडानी का बिजली बिल भरना है। किडनी अगले बिल के लिए रखी है।”

अरशद वारसी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और उनके फैन्स ही नहीं उनके दोस्त भी जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इससे पहले कि वो बिक जाएं, आप मेरे लिए एक अलग रख दें।’ इसपर अरशद ने जवाब दिया, ‘ठीक है... बस मुझे अपने बिल के लिए पैसा इकट्ठा कर लेने दो।’

टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने लिखा, ‘मुझे आपकी दो पेंटिंग्स की मालकिन बनने पर गर्व हैं। मुझे अपना टाटा बिजली बिल भरने के लिए एक को बेचना पड़ सकता है।’

वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘लेकिन सर आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ेगीl’ इस ट्वीट पर एक्टर ने हंसते हुए ट्वीट किया है।

हालांकि, बाद में अरशद वारसी ने ट्वीट कर बताया कि अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई लिमिटेड द्वारा उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

हालाकि, अरशद वारसी के इस ट्वीट के बाद अडानी एलिक्ट्र‍िस‍िटी मुंबई ने जवाब देते हुए एक्टर से कहा कि उनकी श‍िकायत पर जवाब दिया जाएगा लेक‍िन वे पर्सनल कमेंट ना करें। अरशद के ट्वीट के बाद अडानी एलिक्ट्र‍िसिटी ने जवाब में लिखा था- 'बिलिंग इशू को लेकर हम आपकी परेशानी समझ सकते हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए हैं, पर हमें निजी तौर पर यूं डिफेम करना अच्छा नहीं लगा और आपको सलाह देते हैं कि इस आदत पर ध्यान दें।' आगे एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा- 'हम बिजली की खपत को समझने में आपकी मदद करेंगे और आपसे ट्वीट डिलीट करने की मांग करते हैं। आपसे अपना अकाउंट नंबर साझा करने का अनुरोध करते हैं।'

ये भी पढ़े :

# सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज, देखे वीडियो

# एक और TikTok स्‍टार ने ली अपनी जान, ड‍िप्रेशन बनी वजह

# कोरोना से बचने के लिए मलाइका लेती हैं ये स्पेशल ड्रिंक, शेयर की रेसिपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com