बंजी जम्पिंग के दौरान घायल हुई पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Mar 2018 10:51:40

बंजी जम्पिंग के दौरान घायल हुई पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी

पूर्व मिस इंडिया और कॉमेडी फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नताशा सूरी इंडोनेशिया में बंजी जम्पिंग करने के दौरान घायल हो गई हैं जिसके चलतें उन्हें अगले 24 घंटे तक अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक उनकी पैरों में बंधी रस्सी टूट गई और वह सीधे सिर के बल पानी में जा गिरी। वो अब मेडिकल ऑब्जरवेशन में हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। बताया जाता है कि नताशा को एक स्टोर ओपनिंग के लिए इंडोनेशिया बुलाया गया था।

bollywood,natasha suri,bungee jumping,injured ,बॉलीवुड,नताशा सूरी,पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी

इवेंट खत्म होने के बाद नताशा इंडोनेशिया में बंजी जंपिंग का लुत्फ़ उठाना चाहती थी। बंजी जंपिंग करते वक़्त नताशा के साथ बंधी रस्सी अचानक टूट गई लेकिन अच्छी बात ये थी कि ये बंजी जंपिंग एक लेक के ऊपर था इसलिए नताशा सीधे पानी में जा गिरी और बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि उनका सर पानी पर जोर से टकराया जिसके कारण उन्हें चोट भी लगी।

सूत्रों का कहना है कि नताशा भारत तभी आएंगी जब तक वो पूरी तरह फिट नहीं हो जाती।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com