करिश्मा कपूर भी हुई थी ट्रिपल तलाक की शिकार

By: Kratika Tue, 22 Aug 2017 4:21:32

करिश्मा कपूर भी हुई थी ट्रिपल तलाक की शिकार

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में आ गया है लेकिन अक्सर चर्चित मुद्दों पर फिल्में बनाने में आगे रहे बॉलीवुड के पास इस मुद्दे पर बनी, या इसे छूती हुई इक्का दुक्का ही फिल्मे हैंसाल 1982 में आई निर्देशक बी आर चोपड़ा की फिल्म 'निकाह' को कई लोग बॉलीवुड में तीन तलाक पर बनी पहली फिल्म मानते हैं, और भी बॉलीवुड की फिल्मे है जो की ट्रिपल तलक मसले को सामने लाती है...

bollywood movies,triple talaq,divorce,bollywood news

# सौदागर
पहली बार टीवी पर इस फिल्म को देखकर तीन तलाक की गंभीरता को कोई समझ नहीं पाया था लेकिन उस समय भी अमिताभ ने नूतन&के साथ ठीक नहीं किया . तीन तलाक कितना गंभीर हो सकता है इसका अंदाज़ा आपको सौदागर देख कर लगता है जहां एक दिन अचानक पति मोती अपने घर काजी को ले आता है और इन सब बातों से अंजान, गुड़ बनाने में व्यस्त मेहजुबी को अपने घर से बेदखल कर देता है.

# निकाह

कानून के विवादित प्रयोग पर बनी इस फिल्म में बी आर चोपड़ा सीधे तौर पर तीन तलाक के मुद्दे पर चोट करते हैं.वसीम (दीपक पराशर) एक नवाब हैं और नीलोफर (सलमा) से उनका निकाह हो जाता है, लेकिन काम में मशगूल नवाब साहब अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते और उनके बीच दूरियां बढ़ती जाती हैं.

# ज़ुबेदा
जुबैदा एक फिल्ममेकर की बेटी है और फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती है जो उसके पिता को मंजूर नहीं. पिता से छिपकर एक दो फिल्मों में एक्टिंग करने की बात खुल जाने पर जुबैदा की शादी करवा दी जाती है.लेकिन एक डील के तहत की गई इस शादी में जब जुबैदा के पिता और उसके पति के विवाद में जुबैदा के हिस्से में तीन तलाक आता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com