‘मनमर्जियाँ’ भावुक हुए बिग बी, असफल निर्देशक, अभिनेता का गठजोड़

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Mar 2018 1:26:44

‘मनमर्जियाँ’ भावुक हुए बिग बी, असफल निर्देशक, अभिनेता का गठजोड़

बॉम्बे वैलवेट के बाद अनुराग कश्यप एक बार फिर से निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं। अभिषेक बच्चन दो साल बाद पुन: फिल्मों से जुड़े हैं और इन दोनों का गठजोड़ ‘मनमर्जियाँ’ के रूप में दर्शकों के सामने आएगा। ‘मनमर्जियां’ का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन, विकी कौशल और तापसी पन्नू नजर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक सिख शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन के फस्र्ट लुक से बिग बी खासे भावुक नजर आ रहे हैं। बिग बी ने एक ट्वीट के जरिए अभिषेक की फोटो शेयर करते हुए उन पर गर्व करने की बात कही है।

bollywood,abhishek bachchan,amitabh bachchan,manmarziyan,manmarziyan first look,manmarziyan movie ,बॉलीवुड,मनमर्जियाँ,मनमर्जियाँ फर्स्ट लुक,अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन

बिग बी ने लिखा, ‘अभिषेक बच्चन तुम्हारी दादी शादी से पहले तेजी कौर सूरी, तुम्हारे परनाना खजान सिंह सूरी, तुम्हारी परनानी अमर कौर सोढ़ी और सभी रिश्तेदारों को तुम पर आज गर्व और प्यार आ रहा होगा, जैसा कि मुझे है।’ बिग बी ने सरदार जी बने अभिषेक को अपनी मां तेजी बच्चन के शादी से पहले के कुनबे से जोडक़र पेश किया है। अमिताभ की मां तेजी कौर सिख फैमिली से थी और बाद में मशहूर हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन से शादी करने के बाद वह तेजी बच्चन हुई। अभिषेक को सिख किरदार में देखकर अमिताभ बच्चन को अपने रिश्तेदारों की याद हो आई ।

bollywood,abhishek bachchan,amitabh bachchan,manmarziyan,manmarziyan first look,manmarziyan movie ,बॉलीवुड,मनमर्जियाँ,मनमर्जियाँ फर्स्ट लुक,अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन

लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहे अभिषेक बच्चन के लिए यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस फिल्म को दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा विकी कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। अभिषेक बच्चन और अनुराग कश्यप पहली दफा साथ में काम कर रहे हैं। ‘मनमर्जियां’ इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होनी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com