आइटम गर्ल बनकर कृति सैनन ने राजकुमार को कहा, 'आओ कभी हवेली पे...'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 08:54:43

आइटम गर्ल बनकर कृति सैनन ने राजकुमार को कहा, 'आओ कभी हवेली पे...'

राजकुमार राव और श्रद्धा कूपर स्टारर फिल्म 'स्त्री' में आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इस फिल्म में जहां आपको कमरिया डांस ट्रैक पर नोरा फतेही का बेहतरीन डांस ट्रैक देखने को मिलेगा वहीं खबरों
की माने तो कृति सैनन भी फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। कृति के स्पेशल आइटम नंबर का टाइटल होगा 'आओ कभी हवेली पे'। कृति के यह स्पेशल आइटम नंबर को सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है। खबरों के अनुसार फिल्म के को प्रड्यूसर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके दोनों ही हास्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन लोगों के अनुसार फिल्म में ये गाना काफी रोचक तरीके से पेश किया जाएगा। इस गाने का टाइटल ही लोगों को आकर्षित करेगा।

bollywood,kriti sanon,kriti sanon item song,rajkumar rao,stree,stree movie ,बॉलीवुड,स्त्री,राजकुमार राव, श्रद्धा कूपर,कृति सैनन

कृति का कहना है कि वह यह सॉन्ग पहले शूट कर चुकी हैं। इस सॉन्ग में बादशाह का रैप भी होगा और कृति के अपोजिट लीड हीरो राजकुमार राव नजर आएंगे। फिल्म निर्माता कृति के स्पेशल आइटम नंबर 'आओ कभी हवेली पे' को फिल्म की रिलीज से एक सप्ताह पहले लॉन्च करने के इच्छुक हैं। फिल्मों के जानकारों के अनुसार इस गाने के बोल जल्द ही आम लोगों की जुबान पर चढ़ जाएंगे। ये गाना काफी मनोरंजक है।

bollywood,kriti sanon,kriti sanon item song,rajkumar rao,stree,stree movie ,बॉलीवुड,स्त्री,राजकुमार राव, श्रद्धा कूपर,कृति सैनन

यह आइटम सांग कीर्ति सेनन का पहला आइटम होगा। बरेली की बर्फी फिल्म में काम कर चुकी इस अभिनेत्री पर ये डांस नम्बर आओ कभी हवेली पर फिल्माया गया है। 'स्त्री' के अलावा कृति करन जौहर की फिल्म कलंक में भी एक स्पेशल आइटम नंबर में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com