कनाडा : सलमान के फैंस ने की कटरीना के साथ बदसलूकी, बीच सड़क किए अश्लील इशारे, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 July 2018 08:45:30

कनाडा : सलमान के फैंस ने की कटरीना के साथ बदसलूकी, बीच सड़क किए अश्लील इशारे, देखे वीडियो

सलमान खान के फैंस ने कटरीना कैफ का मजाक उड़ाया है। कनाडा के वैनकूवर में बीच सड़क पर दो महिलाओं ने कटरीना के साथ ऐसी बदसलूकी की उन्होंने कटरीना का मजाक उड़ाया। सड़क किनारे घटी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में कटरीना कैफ काफी थकी हुई नजर आ रही हैं। वह अपनी कार में बैठने जा रही थीं, तभी वहां खड़ी दो महिलाओं ने चिल्लाकर कहा, 'हमें आपके साथ फोटो नहीं खिंचवानी।'

bollywood,katrina kaif,Salman Khan,canada,trolled,katrina kaif trolled ,बॉलीवुड,कटरीना कैफ,सलमान खान,कनाडा

यही नहीं उन दोनों ने अश्लील इशारे भी किए। उनकी इस हरकत से कटरीना खफा हो गईं। कटरीना उन लड़कियों के पास गईं और कहा, 'मैं बहुत थकी हुई हूं,तनाव में हूं। इतना बुरा बर्ताव करने की जरूरत नहीं है।' कटरीना के बॉडीगार्ड ने मामले को संभाला। वहीं, कटरीना कैफ के फैंस उनके पास गए और उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे। कटरीना कैफ जब फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं, तब भी वे लड़कियां शांत नहीं हुईं। वे जोर-जोर से चिल्लाकर बोल रही थीं कि वे सलमान खान की फैंन हैं और उनके साथ ही फोटो खिंचवाएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com