करण जौहर का ट्वीट ‘शिद्दत’ में नहीं होगी माधुरी दीक्षित

By: Geeta Tue, 20 Mar 2018 07:57:38

करण जौहर का ट्वीट ‘शिद्दत’ में नहीं होगी माधुरी दीक्षित

रविवार दोपहर को समाचार थे कि अभिषेक बर्मन की आगामी फिल्म ‘शिद्दत’ में माधुरी दीक्षित काम करने जा रही हैं। पहले इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को लिया गया था। इस बीच करण जौहर ने ट्वीट कर सफाई दी है कि श्रीदेवी को रिप्लेस करने वाली माधुरी दीक्षित की अगली फिल्म का नाम शिद्दत नहीं है, हालांकि दोपहर को उन्हीं की टीम ने फि़ल्म का नाम शिद्दत बताया था।

करण जौहर ने ट्वीट किया, अभिषेक बर्मन की आने वाली फिल्म में माधुरी दीक्षित को लेना हमारे लिए गौरव की बात है, लेकिन इस फिल्म का नाम शिद्दत नहीं है। हां फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंत में शुरू होगी। फाइनल कास्ट को लेकर जल्द ही घोषणा होगी।

bollywood,sridevi,karan johar,madhuri dixit,shidhat,shidhat movie ,बॉलीवुड,करण जौहर,शिद्दत,माधुरी दीक्षित,श्रीदेवी

उधर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ माधुरी दीक्षित की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, अभिषेक बर्मन की अगली फिल्म मेरी मम्मी के दिल के बेहद करीब थी. . . पापा, मैं और खुशी इसके लिए खुश है कि माधुरी जी इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। ज्ञातव्य है कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं, जहाँ एक होटल के कमरे में 24 फरवरी को बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com