जाह्नवी की वजह से परेशान करण जौहर ने उठाया यह बड़ा कदम

By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Mar 2018 12:51:51

जाह्नवी की वजह से परेशान करण जौहर ने उठाया यह बड़ा कदम

श्रीदेवी के निधन के 13 दिन बाद ही उनकी बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने निर्माता-निर्देशक के नुकसान का ख्याल रखते हुए ऐसा फैसला लिया। फिल्म की शूटिंग चालू होने के बाद सेट से जाह्नवी और ईशान खट्टर की कई फोटोज लीक हो चुकी है। इसके अलावा सेट पर से कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में फिल्म के निर्माता करण जौहर ने कड़ा कदम उठाते हुए फिल्म के सेट में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है।

फिल्म की शूटिंग के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में जान्हवी पीले रंग के सूट में थी और ईशान ब्लू जैकेट में कुछ सोचते हुए खड़े हुए थे। इस वीडियो को ईशान खट्टर टीम के नाम से अपलोड किया गया था। वहीं, मां श्रीदेवी के निधन के बाद जब जान्हवी कपूर शूटिंग के लिए पहले दिन सेट पर पहुंची तब भी उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी।

bollywood,karan johar,mobiles phones,dhadak,jhanvi kapoor,ishaan khattar ,बॉलीवुड,करण जौहर,मोबाइल फोन,ईशान खट्टर,जान्हवी कपूर

मुंबई और कोलकाता में होगी शूटिंग

फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने कहा कि- हां हमने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है, टीम ने ब्रेक लिया है। ये सिर्फ अफवाह है। हमने मुंबई में शूटिंग शुरु की है और इसके बाद हम कोलकाता शेड्यूल को पूरा करेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो जाह्नवी और ईशान कुछ दिनों के लिए बांद्रा में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे, यहां पर कुछ रोमांटिक सीन्स की शूटिंग होनी है। इसके बाद जाह्नवी और ईशान कोलकाता में इस फिल्म की शूटिंग करने वाले है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com