बर्थ डे स्पेशल : संघर्ष भरा रहा संजू बाबा का फिल्मी जीवन
By: Megha Sat, 29 July 2017 12:42:21
आज संजू बाबा 57 साल के हो गये है। उन्हें कौन नहीं जानता है। उनके निभाए हर किरदार को सभी ने सराहा है। इन्होने जो भी किरदार निभाया उसमे जान डाल दी है। इनके हर किरदार से सभी वाकिफ है। खलनायक से लेकर भाई और प्रेमी के हर किरदार में इन्होने काफी तारीफे बटोरी है। तो आइये एक नजर डालते है इनके कुछ ऐसे ही किरदारों पर........
# रेशमा और शेरा
1971 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इस फिल्म में इन्होने शुरुआत की। इस फिल्म में इन्होने कव्वाली सिंगर के तौर काम किया।
# रॉकी
1981 में बतौर एक्टर के इन्होने शुरुआत की थी। जिसमे इनको कुछ खासी पहचान नहीं मिल पाई थी।
# साजन
1991 में साजन से इन्होने प्रेमी के तौर पर काम किया जिसमे इनको काफी सराहा गया। इसमें इनको फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला।
# खलनायक
1993 में खलनायक के रूप में दिखे । जिसमे भी इनको इनके रोल के लिए सराहा गया था और इस फिल्म के लिए भी इन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला।
# दाग दी फायर
1999 में आई इस फिल्म में भी इनको काफी सराहा गया था।
इसके बाद इन्होने फिर कभी पीछे मुड के नहीं देखा और हमेशा ही अच्छी फिल्मे दी।