माधुरी के साथ बनेगी 'शिद्दत', 21 साल बाद नजर आएगी यह जोड़ी

By: Geeta Mon, 19 Mar 2018 6:25:36

माधुरी के साथ बनेगी 'शिद्दत', 21 साल बाद नजर आएगी यह जोड़ी

निर्देशक अभिषेक बर्मन की आगामी फिल्म शिद्दत को लेकर कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आयी थी कि इसमें 28 साल के बाद संजय दत्त और श्रीदेवी साथ दिखाई देंगे लेकिन बीते दिनों हुई श्रीदेवी की मृत्यु के बाद इस फिल्म पर संशय की तलवार लटकने लगी थी। करण जौहर ने कहा था कि अब यह फिल्म नहीं बनेगी। लेकिन आज श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने कहा है कि यह फिल्म उनकी माँ के दिल के बहुत करीब थी और अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म में अब माधुरी दीक्षित नजर आएंगी।

जाह्नवी कपूर ने अपने पोस्ट में श्रीदेवी और माधुरी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, अभिषेक वर्मन के अगली फिल्म मेरी मां के दिल के बेहद ही करीब थी। पापा, खुशी और मैं माधुरी जी के बहुत शुक्रगुजार हैं कि वो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनीं।

पहले संजय दत्त और श्रीदेवी 28 साल के बाद इस फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले थे लेकिन दुबई में अचानक हुई श्रीदेवी की मृत्यु के बाद अब माधुरी दीक्षित फिल्म में दिखाई देंगी। 21 साल के बाद यह पहला मौका होगा जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इससे पहले यह दोनों कलाकार साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानता’ में साथ दिखाई दिए थे।

80 और 90 के दशक में माधुरी और संजय ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया था। जिनमें से ‘थानेदार’, ‘महानता’ ‘साजन’ ‘खलनायक’ जैसी फिल्में प्रमुख रहीं। उस समय इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता था।

फिल्म के निर्देशक अभिषेक बर्मन इससे पहले अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘2 स्टेट्स’ जैसी सफल फिल्म दी है। फिल्म ‘शिद्दत’ में संजय और माधुरी के साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

‘शिद्द्त’ आलिया भट्ट और वरुण धवन की साथ में चौथी फिल्म है। यह दोनों इससे पहले स्टूटेंड ऑफ द ईयर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी सफल फिल्में साथ में कर चुके हैं।

‘शिद्दत’ की कहानी को लेकर ज्यादा खबर सामने नहीं आयी है लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा होगी, जिस तरह की फिल्मों के लिए धर्मा प्रोडक्शन हमेशा से जाना जाता रहा है। बताया जा रहा है कि निर्देशक अभिषेक बर्मन की इस आगामी फिल्म के लिए फिल्म सिटी में एक भव्य सेट बनाया जा रहा है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com