कुछ इस अंदाज़ में मुंबई की सड़कों पर दिखे जाह्नवी और ईशान, वजह डेट या कुछ और..., देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 4:39:04

कुछ इस अंदाज़ में मुंबई की सड़कों पर दिखे जाह्नवी और ईशान, वजह डेट या कुछ और..., देखे तस्वीरे

'धड़क' की रिलीज के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान कपूर बॉलीवुड के हॉट कपल माने जा रहे है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री न सिर्फ फिल्म में बल्कि ऑफ स्क्रीन भी देखने को मिलती है और यही वजह है कि दर्शकों ने फिल्म की काफी सराहना की। बता दे, धड़क ने 15 दिनों में 70 करोड़ का बिजनेस कर ये साबित कर दिया कि जाह्नवी और ईशान आगे भी कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं।

अपनी फिल्म धड़क को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को हाल ही में मूवी डेट पर जाते हुए देखा गया। जाह्नवी-ईशान की जो तस्वीरें लगी हैं उनमें यह दोनों मुंबई के एक थिएटर से लेट नाइट शो देखकर निकल रहे हैं। तस्वीरों में दोनों कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वैसे ईशान और जाह्नवी साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। तस्वीरों को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों को एक दूसरे का साथ काफी पसंद है। जैसी ऑफ-स्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री बाहर देखने को मिल रही है, वैसे ही फिल्म में भी देखने को मिली। अब असल में दोनों के बीच कुछ है या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन ईशान और जाह्नवी एक-दूसरे की कंपनी में काफी सहज नजर आते हैं। क्योंकि ईशान खट्टर की जैकेट पर मधु लिखा हुआ नजर आ रहा है, जो कि जाह्नवी का फिल्म ‘धड़क’ में नाम था, इसलिए यह कहा जा सकता है कि दोनों ने अपनी ही फिल्म देखी होगी।

bollywood,jhanhvi kapoor,ishaan khattar,dhadak,dhadak movie ,बॉलीवुड,जान्हवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

बात करें धड़क की तो फिल्म को भारत में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेश में 'धड़क' को 556 स्क्रीन्स मिली है। यानी कि कुल मिलाकर 'धड़क' को वर्ल्ड वाइड 2791 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।फिल्म का टोटल बजट 70 करोड़ रुपए है। 'धड़क' में मुख्य रूप से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अलावा आशुतोष राणा है। इस फिल्म की कहानी हॉरर किलिंग पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com