'बागी 2' का नया गाना 'एक दो तीन' हुआ रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस ने लूट ली महफिल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Mar 2018 12:42:08

'बागी 2' का नया गाना 'एक दो तीन' हुआ रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस ने लूट ली महफिल

माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए 'एक दो तीन' गाने के रीमेक की कुछ दिन पहले झलक सामने आई थी। वहीं 'बागी 2' के इस गाने को थोड़ी देर पहले ही इस गाने को भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने की बात की जाए तो 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने में माधुरी ने अपने डांस और लाजवाब एक्सप्रेशन से तहलका मचा दिया था। माधुरी पर फिल्माए गए इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था।

‘बागी 2’ में इस गाने के रीक्रिएटेड वर्जन की बात की जाए तो इसमें जैकलीन फर्नांडीस थिरकती हुईं नजर आई है। इस गाने को अहमद खान और गणेश आचार्य ने मिलकर कोरियोग्राफ किया है। 1 मिनट 36 सेकेंड के गाने में जैकलीन फर्नांडीस प्रतीक बब्बर के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने के रिलीज होते ही यूजर्स जैकलीन की तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ मिनट में ही इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है।

बता दे, टाइगर श्रॉफ की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 2’ पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर ने और अब तक रिलीज हो चुके तीनों गानों ‘ओ साथी’ और ‘लो सफर’ और ‘मुंडेया‘ ने खूब धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म में हमें टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के जरिए पहली बार टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी उनके साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान ने किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com