फिल्म इंडस्ट्री को वरुण के रूप में नया सुपरस्टार मिला है : अनु मलिक

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Sept 2017 7:25:49

फिल्म इंडस्ट्री को वरुण के रूप में नया सुपरस्टार मिला है : अनु मलिक

गायक-संगीतकार अनु मलिक का कहना है कि वह युवा अभिनेता वरुण धवन से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री को वरुण के रूप में नया सुपरस्टार मिला है। अनु मलिक ने सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' में 'ऊंची है बिल्डिंग' गीत गाया था। यही गीत 'जुड़वा 2' में वरुण धवन पर फिल्माया गया है और इस बार भी अनु मलिक ने इसमें अपनी आवाज दी है।

अनु मलिक ने कहा, "मैंने सलमान खान के लिए यह गाना गाया था और अब वरुण धवन के लिए गाया है। सलमान हमेशा एक सुपरस्टार रहेंगे। सलमान ने इस गाने को एक अलग स्तर पर पहुंचाया, लेकिन जब मैंने यह (गाने का रिक्रिएशन) देखा तो मुझे लगा कि वरुण में नया सुपरस्टार मिला है।"

anu malik,varun dhawan,judwaa2,bollywood,bollywood gossips ,वरुण धवन,अनु मलिक,सलमान खान

अनु ने 34 वर्ष की आयु में यह गीत गाया था और अब 20 साल बाद उन्होंने 'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' नेहा कक्कड़ के साथ गाया है।

'लिफ्ट तेरी बंद है' गीत को वर्तमान में यूट्यूब पर 32 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस गीत में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, बस इसे आज के हिसाब से बनाने के लिए इसकी बीट बदली है।

यह गीत वरुण और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'जुड़वा- 2' 29 सितंबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com