Shocking!! रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा - आखिर इस कारण से सोनाली को हुआ कैंसर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 July 2018 09:07:03

Shocking!! रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा - आखिर इस कारण से सोनाली को हुआ कैंसर

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर के जरिये इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर है और इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुकी हैं। सोनाली ने यह बात भी बताई थी कि उनका कैंसर आखिरी स्टेज पर है। लेकिन अभी उनके बचने की पूरी संभावना है। सोनाली की इस खबर के बाद से बॉलीवुड और फैंस दोनों ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। भारत से दूर अमेरिका में सोनाली का इलाज चल रहा है। इस दौरान रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि सोनाली की लापरवाही की वजह से ही उन्हें कैंसर हुआ है। डॉक्टर्स का कहना है कि सोनाली की लापरवाही की वजह से ही उन्हें इस बीमारी का इतने आगे के स्टेज तक पहुंचने के बाद पता चला पाया है।

bollywood,sonali bendre,cancer,sonali bendre cancer ,बॉलीवुड,सोनाली बेंद्रे,सोनाली बेंद्रे कैंसर

डॉक्टर्स ने बताया कि सोनाली बेंद्रे को काफी लंबे समय से शरीर में दर्द की शिकायत थी, जिसे वो अनदेखा करती रहीं। जब उनकी ये बीमारी खतरनाक स्टेज पर पहुंच गई तो उन्होंने टेस्ट करवाए, जिसमें उन्हें कैंसर होने की खबर सामने आई। इतना ही नहीं, इस दौरान ही उन्हें ये बता लगा कि उनका कैंसर काफी खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया है। अगर वे समय से जांच करवाती तो शायद उन्हें काफी पहले से इस बीमारी का पता चल जाता और उन्हें इलाज के समय भी ज्यादा दर्द झेलना नहीं पड़ता। फिलहाल अच्छी बात यह है कि अभी भी उनके बचने की पूरी संभावना है।

बता दें कि सोनाली की कैंसर की खबर के बाद अक्षय कुमार न्यूयॉर्क में ही उनसे मिलने पहुंच गए। अक्षय अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में हॉलिडे एंजॉय कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें सोनाली के कैंसर की खबर मिली, वो समय निकाल कर उनसे न्यूयॉर्क मिलने पहुंचे। सोनाली से मिलकर अक्षय ने उनकी हिम्मत और हौंसला बढ़ाया।

bollywood,sonali bendre,cancer,sonali bendre cancer ,बॉलीवुड,सोनाली बेंद्रे,सोनाली बेंद्रे कैंसर

इधर मुंबई में भी सोनाली के घर बॉलीवुड स्टार्स का आना जारी है। सोनाली के घर हुमा कुरैशी, आदिती राव हैदरी आदि सभी मिलने पहुंचे। वहीं कुछ स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ही सोनाली को मेसेज देकर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com