अकेले नहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुटियाँ मना रही है दिशा!, वीडियो ने किया खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 May 2018 11:57:55

अकेले नहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुटियाँ मना रही है दिशा!, वीडियो ने किया खुलासा

बीते कुछ समय से दिशा पटानी के मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरे देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दिशा वह अकेली गई है लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि दिशा वहां पर अकेले नहीं हैं बल्कि उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ हैं।

जी हां, इन दोनों की इंस्टाग्राम फोटोज तो कम से कम यही बताती हैं। हालांकि दोनों ने इस बात को छुपाने की लाख कोशिश की लेकिन ये राज (ओपन सीक्रेट) खुल गया है।

दरअसल, हाल ही में टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का पूल में डाइव करते हुए वीडियो शेयर किया है। जो मालदीव का ही लग रहा है। इसके अलावा ये लवबर्ड्स अपने फोटो, वीडियो शेयर करते हुए एक ही हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं जो है ‘मदर नेचर’।

इतना ही नहीं, दिशा ने टाइगर से इस वीडियो पर कमेंट भी किया जिसमें लव साइन वाला इमोजी पोस्ट किया हुआ था। इसके बाद दिशा के इस कमेंट के बाद टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट कर लिखा, ‘सो कूल, लव दिस, मिसिंग’।

अब ये दोनों भले ही अपने साथ होने की बात न कबूले लेकिन हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। एक दिन पहले ही टाइगर की आयशा श्रॉफ ने भी दिशा की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें 'वंडर वुमन' कहा था। जिसके जवाब में दिशा ने एक प्यारी सी स्माइली का स्टीकर शेयर किया था। वैसे सिर्फ टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ही नहीं बल्कि उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिशा के बेहद करीब हैं और एक परिवार की तरह कई बार साथ स्पॉट की गईं है।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री कई बार कैमरे में कैद हुई है। दोनों आखिरी बार फिल्म बागी-2 में साथ नजर आए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com