बॉलीवुड की वे जोडियाँ जो नहीं पहुँच सकी शादी के मंडप तक !

By: Ankur Mundra Sat, 07 Oct 2017 4:40:41

बॉलीवुड की वे जोडियाँ जो नहीं पहुँच सकी शादी के मंडप तक !

बॉलीवुड में लिंक अप, ब्रेक अप की खबरें आती रहती हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने प्यार को शादी तक पहुंचाना चाहते हैं लेकिन बीच में ही कोई ना कोई दीवार बन ही जाता है। ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ हुआ है। उनमें कुछ का अफेयर तो सगाई तक पहुंचा लेकिन बाद में रास्ते अलग हो गये। बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे जिन्होने एक-दूसरे को डेट किया, कुछ ने प्यार को सगाई तक भी पहुंचाया लेकिन शादी के मंडप तक नहीं ले जा पाए। चलिए बताते हैं उन स्टार्स के बारे में...

bollywood celebrities,no longer relationship,Salman Khan,sangeeta bijlani,jeetendra,Hema Malini,karishma kapoor,abhishek bachchan,Akshay Kumar,raveena tandon,rakhi sawant

# करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन :

यह जोड़ी भी सगाई कर फिर अलग हो गयी। साल 2002 की बात है, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर दोनों ने सगाई की थी। लेकिन, फरवरी 2003 तक दोनों ने फैसला कर लिया था कि उनके बीच नहीं निभने वाली और इस तरह से यह जोड़ी बनते-बनते रह गयी।

bollywood celebrities,no longer relationship,Salman Khan,sangeeta bijlani,jeetendra,Hema Malini,karishma kapoor,abhishek bachchan,Akshay Kumar,raveena tandon,rakhi sawant

# अक्षय कुमार - रवीना टंडन :

साल 1994 में आई फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पहली बार मिले। फिल्म सुपरहिट रही और इनका अफेयर शुरु हो गया। एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि उन दोनों ने एक मंदिर में सगाई भी की थी। रवीना ने ये भी बताया था कि अक्षय को डर था कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो उनका करियर खराब हो सकता है इसलिए शादी नहीं की।

bollywood celebrities,no longer relationship,Salman Khan,sangeeta bijlani,jeetendra,Hema Malini,karishma kapoor,abhishek bachchan,Akshay Kumar,raveena tandon,rakhi sawant

# सलमान खान - संगीता बिजलानी :

दबंग सलमान खान और संगीता बिजलानी का एक समय में गहरा अफेयर चला था। दोनों का रिश्ता शादी के करीब पहुंच चुका था। लेकिन उसी बीच सलमान का किस्सा सोमी अली के साथ जुड़ने लगा था और संगीता से दूरियां बढ़ने लगीं। सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संगीता के साथ उनकी सगाई हो चुकी थी यहां तक कार्ड भी छप गए थे लेकिन कुछ पर्सनल वजहों से शादी टूट गई।

bollywood celebrities,no longer relationship,Salman Khan,sangeeta bijlani,jeetendra,Hema Malini,karishma kapoor,abhishek bachchan,Akshay Kumar,raveena tandon,rakhi sawant

# राखी सावंत - इलेश :

2009 में एक टीवी शो के जरिया राखी सावंत ने भी इलेश से सगाई की थी। शो का नाम था 'राखी का स्वयंबर' जिसमें राखी ने वहां पहुंचे 16 दूल्हों में से इलेश को चुना था। हालांकि, बात शादी की थी लेकिन राखी ने बड़ी ही होशियारी से अपने रिश्ते को सगाई तक सीमित कर दिया था। बाद में यह जोड़ी अलग भी हो गयी।

bollywood celebrities,no longer relationship,Salman Khan,sangeeta bijlani,jeetendra,Hema Malini,karishma kapoor,abhishek bachchan,Akshay Kumar,raveena tandon,rakhi sawant

# जितेंद्र - हेमा मालिनी :

जितेंद्र और हेमा मालिनी की नजदीकियां बहुत बढ़ गयीं थी। घर वालों ने जितेंद्र की सगाई शोभा से करा दी थी। जिससे जितेंद्र को इंकार था लेकिन बाद में धर्मेंद्र और हेमा के प्यार के किस्से आने लगे और हेमा ने जितेंद्र को छोड़ धर्मेंद्र का हाथ थाम लिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com