पापा जैकी के साथ काम करने को तैयार हुए टाइगर श्रॉफ, लेकिन एक शर्त पर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Mar 2018 7:07:48

पापा जैकी के साथ काम करने को तैयार हुए टाइगर श्रॉफ, लेकिन एक शर्त पर

बॉलीवुड के कई बड़े स्टार बाप और बेटे एक साथ एक फिल्म में काम कर चुके हैं। लेकिन 'हीरोपंती' से अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू करने वालें टाइगर श्रॉफ ने अभी तक अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की है। जब उनसें इस बारें में पूछा गया था तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया था, उनका कहना था कि अगर वो दोनों एक साथ एक फ्रेम में आते हैं तो दर्शक सिर्फ उन्हें ही देखते रह जाएंगे और उनके आगे मेरी प्रेसेंस किसी को नजर ही नहीं आएगी।

bollywood,baaghi 2,tiger shroff,jackie shroff,baaghi 2 movie,baaghi 2 film,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,टाइगर श्रॉफ,जैकी श्रॉफ

लेकिन हाल ही में यह खबर आई है कि अब लगता है टाइगर श्रॉफ ये रिस्क लेने के लिए तैयार है। इसलिए उन्होंने अपने पापा जैकी के साथ काम करने के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि टाइगर अपने पिता के साथ काम करने की हां तो भर दी लेकिन एक शर्त के साथ। मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में जैकी से पूछा गया कि क्या वो अपने पिता के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं? तो इस सवाल के जवाब में बागी के स्टार ने कहा ‘जब मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी और वह मुझसे वादा करेंगे कि सेट पर मुझे कुछ समझाएंगे नहीं तो बेशक उनके साथ फिल्म करूंगा।’

bollywood,baaghi 2,tiger shroff,jackie shroff,baaghi 2 movie,baaghi 2 film,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,टाइगर श्रॉफ,जैकी श्रॉफ

बता दें टाइगर की फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने और अब तक रिलीज हो चुके तीनों गानों ‘ओ साथी’ और ‘लो सफर’ और ‘मुंडेया‘ ने खूब धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म में हमें टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के जरिए पहली बार टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी उनके साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। हाला ही में 'बागी 2' का एक और गाना ‘एक दो तीन’ रिलीज़ किया गया है। यह गाना एक आइटम सांग है और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है। गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हॉटनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं। यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए 'एक दो तीन' का रीक्रिएटेड वर्जन है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com