आयुष्मान ने किया खुलासा, ऐसा भी वक्त था जब करण जौहर ने ठुकरा दिया था

By: Geeta Sat, 15 Dec 2018 6:16:13

आयुष्मान ने किया खुलासा, ऐसा भी वक्त था जब करण जौहर ने ठुकरा दिया था

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इन फिल्मों की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना के पास बड़े-बड़े निर्माता निर्देशकों के प्रस्ताव आने लगे हैं। इन दिनों एकता कपूर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ की शूटिंग कर रहे आयुष्मान खान (Ayushmann Khurrana) जल्द करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण सीजन-6 में नजर आने वाले हैं। इस शो में उनका साथ देंगे विक्की कौशल, जिनकी इस वर्ष ‘राजी’, ‘संजू’, ‘मनमर्जियां’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ प्रदर्शित हुई थी। यह साल इन दोनों सितारों के लिए अच्छा गया है।

bollywood,karan johar,ayushmann khurrana,koffee with karan 6 ,बॉलीवुड,करण जौहर,आयुष्मान खान

इस शो करण जौहर के सवालों के जवाब देते हुए आयुष्मान खुराना करण जौहर से संबंधित एक किस्सा बयां किया है, जिसे सुनकर करण जौहर आयुष्मान से नजरें चुराने लगे। आयुष्मान के मुताबिक, करियर के शुरुआती समय में करण जौहर ने उन्हें इग्नोर किया था। आयुष्मान ने कहा- ‘‘मैं एक अवॉर्ड शो के दौरान होस्ट था। वहां पर मुझे करण जौहर मिले। तब मैंने उनसे उनका नंबर मांगा। मैंने पूछा, क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं। मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं। करण ने मुझे एक लैंड लाइन नंबर दिया। मैंने उस नंबर पर कॉल किया और करण जौहर से बात कराने को कहा। लाइन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा कि हम बाहरी लोगों और न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते।’’

bollywood,karan johar,ayushmann khurrana,koffee with karan 6 ,बॉलीवुड,करण जौहर,आयुष्मान खान

इसके बाद करण जौहर ने खुद का बचाव किया और सफाई देते हुए कहा- ‘‘मैंने तुम्हें अपना असली नंबर दिया। ये कितनी अच्छी बात है। मैंने जरूर ही ये सोचा होगा कि तुम्हारे अंदर अच्छी प्रतिभा है।’’

bollywood,karan johar,ayushmann khurrana,koffee with karan 6 ,बॉलीवुड,करण जौहर,आयुष्मान खान

इस पर आयुष्मान जोर से हंसे। करण ने पूछा कि उन्होंने आज से पहले इस बारे में क्यों कोई बात नहीं की। इस पर आयुष्मान ने कहा- ‘‘एक एक्टर बनने के बाद आपको कुछ भी बोलने से पहले बहुत सावधान रहना पड़ता है। जब मैं आरजे था तो खुलकर बात करता था। जो कुछ भी मेरे मन में आता, मैं उसे बयां कर देता था।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com