SHOCKING !! आखिर इस वजह से अनिल कपूर ने किया था 'रेस-3' में काम.... सुन सलमान को लग सकता है झटका

By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Aug 2018 11:51:32

SHOCKING !! आखिर इस वजह से अनिल कपूर ने किया था 'रेस-3' में काम.... सुन सलमान को लग सकता है झटका

मात्र 160 करोड़ का कारोबार करने वाली सलमान खान फिल्म 'रेस-3' एक नाकाम फिल्म साबित हुई। सलमान द्वारा ढेर सारे फ्लॉप कलाकारों को लेने की उनके फैन्स ने भी आलोचना की। लोग चकित थे कि फ्लॉप ऐक्टरों की भीड़ में अनिल कपूर क्यों आ गए। अब खुद अनिल ने इसका जवाब दे दिया है।

bollywood,anil kapoor,race 3 ,बॉलीवुड,अनिल कपूर,रेस 3

मीडिया में आई खबरों के अनुसार अनिल से हाल में एक पत्रकार ने पूछा कि आखिर क्यों उन्होंने 'रेस-3' जैसी फिल्म की, जिसकी स्क्रिप्ट बेहद खराब थी और रोल उनकी प्रतिभा से न्याय भी नहीं करता था। तब कपूर ने कहा कि इस फिल्म को करने का एकमात्र कारण मोटी फीस थी और कुछ भी नहीं। बॉलीवुड सितारे पैसों को लेकर इतना स्पष्ट जवाब नहीं देते। उल्लेखनीय है कि 'रेस-3' में रमेश तौरानी प्रोड्यूसर थे और फिल्म बनाने में पानी जैसा पैसा बहाया परंतु बॉलीवुड में चर्चा यही है कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिला। मुनाफे का बड़ा हिस्सा सलमान ले गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com