‘सिम्बा’ से होगा सारा अली खान का डेब्यू, ‘केदारनाथ’ होगी दूसरी फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Mar 2018 08:30:02

‘सिम्बा’ से होगा सारा अली खान का डेब्यू, ‘केदारनाथ’ होगी दूसरी फिल्म

अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को आखिरकार करण जौहर ने अपने बैनर तले बनने वाली सिम्बा के लिए साइन कर लिया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

bollywood,Amrita Singh,sara ali khan,simbaa,kedarnath,simbaa movie,simbaa songs,simbaa films,download simbaa,free download simbaa,kedarnath,kedarnath movie,kedarnathn film,download free kedarnath ,बॉलीवुड,सारा अली खान,अमृता सिंह,करण जौहर,रोहित शेट्टी,रणवीर सिंह ,सिम्बा,केदारनाथ

‘सिम्बा’ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होगी। इसके पीछे मजबूत कारण यह है कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ निर्माता निर्देशक की अनबन के चलते काफी लेट हो चुकी हैं। इसकी वजह से केदारनाथ 21 दिसम्बर को प्रदर्शित नहीं हो सकती है। वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि अभी तक रोहित इस फिल्म पर काम शुरू नहीं कर पाएं हैं लेकिन वे हमेशा अपने तय समय में फिल्म को प्रदर्शित करते हैं।

bollywood,Amrita Singh,sara ali khan,simbaa,kedarnath,simbaa movie,simbaa songs,simbaa films,download simbaa,free download simbaa,kedarnath,kedarnath movie,kedarnathn film,download free kedarnath ,बॉलीवुड,सारा अली खान,अमृता सिंह,करण जौहर,रोहित शेट्टी,रणवीर सिंह ,सिम्बा,केदारनाथ

बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह गली बॉय के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। जोया अख्तर की गली बॉय की शूटिंग मई माह में खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही बॉलीवुड गलियारों से आ रही सूचना के अनुसार सारा अली खान इरफान खान की हिन्दी मीडियम के सीक्वल में भी नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com