निश्चित हुआ रोहित का अक्षय के साथ काम करना, ‘सिम्बा’ में होगी जबरदस्त एंट्री

By: Geeta Fri, 14 Dec 2018 10:15:09

निश्चित हुआ रोहित का अक्षय के साथ काम करना, ‘सिम्बा’ में होगी जबरदस्त एंट्री

बॉलीवुड में इन दिनों ‘बर्डमैन’ के नाम से ख्यात अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 2.0, पैडमैन और गोल्ड जैसी कामयाब फिल्में दे चुके हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित 2.0 ने सिर्फ 15 दिन के सफर में 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके एक नया इतिहास लिख डाला है। अब वे एक और नई इबारत लिखने की तैयारी कर रहे हैं। कभी सिर्फ अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शुरू करने जा रहे हैं इस प्रकार के समाचार आ रहे थे। पर अब ऐसा लगता है स्वयं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन समाचारों को पुख्ता करने जा रहे हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आगामी 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ में अक्षय कुमार कैमियो करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी उनकी एंट्री को बेहद धांसू अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करेंगे। इस तरह से वे अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के साथ ही उसका फस्र्ट लुक भी दर्शकों को दिखाते नजर आएंगे।

bollywood,Akshay Kumar,rohit shetty,simmba,ranveer singh ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,रोहित शेट्टी,सिम्बा,रणवीर सिंह

ज्ञातव्य है कि पहले से ही रणवीर सिंह इस फिल्म में अजय देवगन के कैमियो को लेकर खासे परेशान हैं, क्योंकि जब से ट्रेलर जारी हुआ है तब से पूरी लाइमलाइट अजय देवगन ले गए हैं। ट्रेलर की शुरूआत अजय देवगन के संवाद से होती है और अन्त भी अजय देवगन की प्रभावी एंट्री से होता है। ट्रेलर खत्म होने के चंद सैकण्ड पूर्व अजय देवगन को जीप के द्वारा दीवार तोडक़र अंदर प्रवेश करने और फिर स्टाइल से दरवाजा खोल बाहर आते दिखाया जाता है। यह एक दृश्य ही पूरी फिल्म में अजय देवगन की उपस्थिति को दर्शाता है।

ऐसे में यदि रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार को भी अपनी इस फिल्म में कैमियो करवाया है तो निश्चित रूप से इन दो सितारों का कैमियो पूरी फिल्म में नजर आने वाले रणवीर सिंह पर भारी पडेगा और फिल्म की सफलता का सारा श्रेय यह दोनों सितारे ही लेकर चले जाएंगे।

वैसे अभिनय के इतर अगर बात इस फिल्म के गीत संगीत की करें तो इसके अब तक दो गीत ‘आंख मारे’ और ‘तेरे बिन’ जारी हो चुके हैं और इन दोनों गीतों ने दर्शकों और श्रोताओं की नजरों में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेन होने के साथ कर्णप्रिय संगीत से सजी होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com