दो एवरग्रीन फिल्मों के रीमेक में नजर आएंगी ऐश्वर्या

By: Geeta Thu, 22 Mar 2018 1:07:58

दो एवरग्रीन फिल्मों के रीमेक में नजर आएंगी ऐश्वर्या

पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कहा जा रहा है कि वे हिन्दी सिनेमा में क्लासिकल मानी जाने वाली दो फिल्मों ‘वो कौन थी’ और ‘रात और दिन’ के रीमेक में काम करने जा रही हैं। अब इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इन फिल्मों का निर्माण क्रिआर्ज एंटरटनमेंट करने जा रहा है। इसी बैनर के साथ ऐश्वर्या ने हाल ही में फन्ने खाँ नामक फिल्म की है, जो जुलाई में प्रदर्शित होने जा रही है।

bollywood,aishwarya rai,woh kaun thi,raat aur din,woh kaun thi movie,raat aur din movie ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,वो कौन थी,रात और दिन

क्रिआर्ज की प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि ऐश्वर्या हमारे बैनर की तीन फिल्मों—'वो कौन थी', 'रात और दिन' के रीमेक के साथ सिद्धार्थ आनन्द के सह निर्माण में बनने वाली रोहन सिप्पी निर्देशित फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक और यंग एक्ट्रेस और एक्टर होगा। यह फिल्म ‘रात और दिन’ का रीमेक नहीं है। ‘रात और दिन’ का रीमेक ‘वो कौन थी’ के रीमेक के बाद बनेगा। 1967 में आई नरगिस स्टारर इस फिल्म के रीमेक में ऐश्वर्या लीड रोल प्ले करेंगी। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अभी शुरूआती दौर में है और अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी।

bollywood,aishwarya rai,woh kaun thi,raat aur din,woh kaun thi movie,raat aur din movie ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,वो कौन थी,रात और दिन

इसके अलावा ऐश्वर्या को ‘वो कौन थी’ के रीमेक के लिए भी साइन किया गया है, जिसमें वे ऑरिजनल फिल्म से साधना का रोल प्ले करेंगी। टीम इन दोनों में से किसी एक फिल्म को जुलाई तक शुरू करने का प्लान कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com