बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होनें शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Sept 2017 6:04:06

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होनें शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया

बॉलीवुड कि फ़िल्मी दुनिया में कहा जाता है कि एक एक्ट्रेस की शादी हो जाने के बाद उसका फ़िल्मी करियर समाप्त हो जाता है, बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका करियर शादी के बाद समाप्त भी हुआ। लेकिन कुछ ऐसी बेहतरीन और मशहूर अदाकाराएं हैं जो बड़े पर्दे पर बहुत अच्छा काम कर रहीं थी फिर भी उन्होंने करियर की बजाय शादी को चुना। जानिए ऐसी ही इन 5 अभिनेत्रियों के बारे में।

bollywood,actress,actresses who left bollywood,marriage,saira banu,aasin,gayatri joshi,twinkle khanna,namrata shirodkar ,सायरा बानो,असिन,गायत्री जोशी,ट्विंकल खन्ना,नम्रता शिरोड़कर

# सायरा बानो :

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कहा था। सायरा ने 22 साल की उम्र में बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी।

bollywood,actress,actresses who left bollywood,marriage,saira banu,aasin,gayatri joshi,twinkle khanna,namrata shirodkar ,सायरा बानो,असिन,गायत्री जोशी,ट्विंकल खन्ना,नम्रता शिरोड़कर

# असिन :

आमिर खान की फिल्म 'गजनी'(2008) से फेम बटोरने वालीं 31 वर्षीय असिन अब फिल्मों से दूर हैं। असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की थी।

bollywood,actress,actresses who left bollywood,marriage,saira banu,aasin,gayatri joshi,twinkle khanna,namrata shirodkar ,सायरा बानो,असिन,गायत्री जोशी,ट्विंकल खन्ना,नम्रता शिरोड़कर

# गायत्री जोशी :

कई टीवी कमर्शियल्स के बाद गायत्री शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस'(2004) में दिखीं। फिल्म से उन्हें शोहरत भी मिली, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया। गायत्री के दो बच्चे हैं।

bollywood,actress,actresses who left bollywood,marriage,saira banu,aasin,gayatri joshi,twinkle khanna,namrata shirodkar ,सायरा बानो,असिन,गायत्री जोशी,ट्विंकल खन्ना,नम्रता शिरोड़कर

# ट्विंकल खन्ना :

1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल ने कई फिल्में की। साल 2001 में रिलीज हुई 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय कुमार से शादी(2001) के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो बेटे आरव और बेटी नितारा की परवरिश में बिजी हैं। ट्विंकल इंटीरियर डेकोरेटर हैं और एक अच्छी लेखिका भी।

bollywood,actress,actresses who left bollywood,marriage,saira banu,aasin,gayatri joshi,twinkle khanna,namrata shirodkar ,सायरा बानो,असिन,गायत्री जोशी,ट्विंकल खन्ना,नम्रता शिरोड़कर

# नम्रता शिरोड़कर :

'वास्तव' और 'bride and Prejudice' जैसी हिट फिल्मों के काम करने वाली नम्रता शिरोड़कर ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी। उन्होंने 2005 में टॉलीवुड स्टार महेश बाबू से शादी की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com