बॉलीवुड की ये 7 हसीनाये जिनके साथ रहा सलमान खान का अफेयर

By: Ankur Wed, 27 Dec 2017 2:45:37

बॉलीवुड की ये 7 हसीनाये जिनके साथ रहा सलमान खान का अफेयर

आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के भाई सलमान खान की। हाल ही में भाई की फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' रिलीज़ हुई जो की बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं इसी के साथ 27 दिसम्बर को भाई का जन्मदिन भी हैं, तो पाटी तो बनती हैं। इस साल भाई अपना 52वां जन्मदिन बनाने जा रहे हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की। ऐसा नहीं है कि भाई की जिंदगी में कोई लड़की आई नहीं। आई लेकिन चाइना माल की तरह टिकी नहीं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन बॉलीवुड बालाओं के बारे में जिनके साथ सलमान खान का अफेयर चला। तो आइये जानते हैं...

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* संगीता बिजलानी :

सलमान का नाम सबसे पहले पूर्व एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ जुड़ा। 1980 में मिस इंडिया का ताज जितने के बाद संगीता ने कुछ फिल्मों में काम किया, तभी से सलमान के साथ संगीता के लिंक-अप की खबरें आने लगी। बाद में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और संगीता ने पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी कर ली। हालांकि अब वे अजरूद्दीन से अलग हो गई है और आज भी सलमान की अच्छी दोस्त हैं।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* सोमी अली :

संगीता के बाद सलमान की जिंदगी में आई पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सोमी अली। सोमी और सलमान दोनों का रिश्ता काफी अच्छा था, लेकिन सलमान की शराब की लत और एब्यूसिव व्यवहार के चलते सोमी 1999 में उन्हें छोड़कर चली गई थी। दोनों के ब्रेकअप की वजह, सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री को माना जाता है।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* ऐश्वर्या राय :

सलमान खान के साथ एश्वर्या राय का अफेयर भला कोई कैसे भुल सकता है। सलमान और एश्वर्या के बीच 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान नजदिकीयां बढ़ी। किसी करण के चलते इनका ब्रेकअप हो गया और एश्वर्या के परिवार ने सलमान के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* कटरीना कैफ :

सलमान ने जिन अभिनेत्रियों को फिल्म इंडस्ट्री में सहारा दिया उनमें कैटरीना कैफ एक नाम है। कैटरीना सलमान के साथ फिल्म मैनें प्यार क्यों किया में नजर आई। उस समय ससमान कैटरीना को लेकर बेहद सीरियस थे। लेकिन इस बार भी सलमान के प्यार को मंजिल नहीं मिल पाई। 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* स्नेहा उल्लाल :

ऐश्वर्या के बाद सलमान की लाइफ में कदम रखा स्नेहा उल्लाल ने। स्नेहा को सलमान ही इंडस्ट्री में लाए थे। स्नेहा को ऐश्वर्या की कॉपी माना जाता था। स्नेहा सलमान की बहन अर्पिता की फ्रेंड थी। दोनों ने फिल्म “लकी” में साथ काम किया था। जिसके बाद इनकी नजदीकियों की खबरें आने लगी थी। हालांकि स्नेहा और सलमान ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* महक चहल :

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा रही महक चहल का अफेयर भी सलमान के साथ बताया जाता है। सलमान पर महक का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया गया था। खबरों के मुताबिक सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ के दौरान दोनों करीब आए थे। ‘वॉन्टेड’ में महक ने एक आइटम नंबर किया है।

Salman Khan,salman khan affairs,salman khan birthday,sangeeta bijlani,somy ali,aishwarya rai,sneha ullal,katrina kaif,mahek chahal,iulia vantur,tiger zinda hai,bollywood,goossips,entertainment ,सलमान खान,बॉलीवुड,लूलिया वंतूर,संगीता बिजलानी,कटरीना कैफ,स्नेहा उलाल,महक चहल,सोमी अली

* लूलिया वंतूर :

आज सलमान का नाम रोमानियन एक्टर-एंकर लूलिया वंतूर से जोड़ा जा रहा है। सलमान की एक विदेश ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद लूलिया इंडिया भी आई। खबरों के मुताबिक सलमान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी में लूलिया को गर्लफ्रेंड कहकर इंट्रोड्यूस किया था। लूलिया भी सलमान के परिवार के साथ काफी कंफर्टेबल थी। आजकल सलमान और लूलिया की शादी की खबरें बॉलीवुड के गलियारे में घूम रही हैं।


बता दे, सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की थी। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने शुक्रवार के दिन 34.10 करोड़ रूपये बनाएं। शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए वही रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये और अब सोमवार यानि 25 दिसम्बर को 36.54 करोड़ का शानदार कारोबार करतें हुए महज चार दिनों में 151.47 करोड़ की कमाई कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com