नरगिस फाखरी पर बॉयफ्रेंड ने जमकर बरसाए मुक्के, हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Aug 2018 5:26:35

नरगिस फाखरी पर बॉयफ्रेंड ने जमकर बरसाए मुक्के, हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल

वरुण धवन के साथ 'मैं तेरा हीरो' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' में अपने हाथ भी आजमा चुकी हैं। आने वाले दिनों में उनके पास कई शानदार फिल्मे हैं। अपनी फिल्मों से ज्यादा नर्गिस आदित्य चोपड़ा के साथ दोस्ती की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। लेकिन हाल ही में नर्गिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हम देख सकते है नरगिस फाखरी जिम में बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन उनके साथ प्रैक्टिस कर रहा शख्स उनकी पंच मार-मारकर बुरी हालत कर देता है।

When bae takes me boxing 😩🏆🥊 @mattalonzo #thepeopleschampion

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on

नरगिस फाखरी पर पंचों की बरसात करने वाला यह शख्स कोई और नहीं उनका बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो है और इन दिनों नरगिस फाखरी अमेरिका में उनके साथ समय गुजार रही हैं। बता दे, मैट अलोंजो फिल्ममेकर हैं और इन दिनों नरगिस फाखरी के साथ उनकी दोस्ती के काफी चर्चे हैं। नरगिस फाखरी उनके साथ काफी समय भी बिता रहे हैं। नरगिस फाखरी और मैट इस वीडियो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हालांकि मैट अपने पंचों से नरगिस फाखरी को हिलाकर रख देते हैं, और वे चिल्लाती हैं। उसके बाद मैट नरगिस को पंच जमाने का मौका देते हैं और वे भी हाथ आजमाती हैं।

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on

बता दे, नरगिस के पास आने वाले दिनों में बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट भी हैं। नरगिस संजय दत्त की फिल्म 'टोरबाज' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास टीसीरीज की 'अमावस' और '5 वेडिंग्स' फिल्म भी है। चलिए फुरसत के कुछ मौके दोस्तों के साथ बिताने भी अच्छे होते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com