राजन नंदा की प्रेयर मीट के दौरान अभिषेक बच्चन ने कर दी ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 4:38:52

राजन नंदा की प्रेयर मीट के दौरान अभिषेक बच्चन ने कर दी ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

मशहूर उद्योगपति और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का निधन हो गया है। बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के समधी नंदा ने रविवार रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि नंदा की कंपनी ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण बनाती है। बिजनेसमैन राजन नंदा के निधन के बाद उनकी प्रार्थना सभा रखी गई। जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे। इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसके बाद अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में अभिषेक बच्चन श्वेता बच्चन से बात करते हैं और फिर हंसने लगते हैं, हालांकि यह एक सामान्य वीडियो जैसा ही नजर आ रहा है लेकिन यूजर्स अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने लग गए। ये वीडियो वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

एक यूजर ने लिखा, P से प्रेयर मीट और P से ही पार्टी... सबको एक दिन जाना है... असल में यह फीलिंग ऐसी ही है।

वहीं दूसरे एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसलिए आज तक अभिषेक बच्चन को एक्टिंग नहीं आई। पता ही नहीं है कि कौन से इमोशंस कब दिखाने हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, हर कोई कितना खुश है। पहली बार मैंने ऐसे देखा। हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है यहां तक कि नातिन (नव्या नवेली) के चेहरे पर भी।

bollywood,abhishek bachchan,prayer meet,ranjan nanda,troll ,बॉलीवुड,अभिषेक बच्चन,प्रेयर मीट, बिजनेसमैन राजन नंदा

bollywood,abhishek bachchan,prayer meet,ranjan nanda,troll ,बॉलीवुड,अभिषेक बच्चन,प्रेयर मीट, बिजनेसमैन राजन नंदा

bollywood,abhishek bachchan,prayer meet,ranjan nanda,troll ,बॉलीवुड,अभिषेक बच्चन,प्रेयर मीट, बिजनेसमैन राजन नंदा

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com