80 दिन का सफर, कमाई 700 करोड़ के पार, 10 दिन में 50 करोड़

By: Geeta Wed, 21 Mar 2018 1:03:18

80 दिन का सफर, कमाई 700 करोड़ के पार, 10 दिन में 50 करोड़

वर्ष 2018 का तीसरा माह समाप्ति की ओर है। बॉलीवुड ने इस वर्ष के 80 दिन के सफर में कई फिल्मों को प्रदर्शित किया लेकिन इनमें सफलता के नाम पर उसे प्रदर्शित फिल्मों का 5 प्रतिशत भी नहीं मिला। जनवरी से लेकर 21 मार्च तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग डेढ दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ जिनमें से सिर्फ दो फिल्मों ‘पद्मावत’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने अपना परचम लहराया है।

पद्मावत ने जहाँ 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया, वहीं सोनू की टीटू . . . ने 25 दिन में 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार करके फिल्म उद्योग को आश्चर्यचकित किया। इन फिल्मों के अतिरिक्त अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ ने 80 करोड़ का कारोबार किया। ‘पैडमैन’ से 100 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद थी लेकिन दर्शकों ने इसे ज्यादा पसन्द नहीं किया। जबकि अजय देवगन की रेड ने भी अच्छी शुरूआत दिखाते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

bollywood,bollywood 2018,bollywood movies,padman,sonu ke tittu ki sweety,padmaavat,Akshay Kumar,sanjay leela bhansali,ranveer singh ,बॉलीवुड,पद्मावत,सोनू के टीटू की स्वीटी,पैडमैन,अक्षय कुमार,संजय लीला भंसाली,रणवीर सिंह

इस तरह से कमाई के लिहाज से देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस ने 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि यह कमाई गत वर्ष के तीन माह में हुई कमाई से लगभग 80 प्रतिशत कम है।

bollywood,bollywood 2018,bollywood movies,padman,sonu ke tittu ki sweety,padmaavat,Akshay Kumar,sanjay leela bhansali,ranveer singh ,बॉलीवुड,पद्मावत,सोनू के टीटू की स्वीटी,पैडमैन,अक्षय कुमार,संजय लीला भंसाली,रणवीर सिंह

मार्च के अन्तिम दो सप्ताहों में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होना बाकी है। 23 मार्च को ‘हिचकी’ और 30 मार्च को ‘बागी’ का प्रदर्शन होना है। ‘हिचकी’ को लेकर उम्मीद है यह फिल्म 50 करोड़ का कारोबार कर जाएगी, वहीं ‘बागी-2’ 100 करोड़ी तो नहीं अपिुत 90 करोड़ के आसपास पहुंचेगी। यदि इन दोनों फिल्मों की कमाई को जोड़ लिया जाए तो बॉक्स ऑफिस तीन महीने में 850 करोड़ के पार पहुंच जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com