PICS: शाहिद ने बहुत ही खास तरीके से मनाया अपनी पत्नी का जन्मदिन
By: Kratika Fri, 08 Sept 2017 1:38:35
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का 7 सितम्बर को जन्मदिन था। शाहिद ने पत्नी मीरा का जन्मदिन बहुत ही खास तरीके से मनाया। उन्होंने बर्थ डे की कोई ग्रैंड पार्टी नहीं दी बल्कि घर के आंगन में ही अपनी पत्नी और बेटी मीशा के साथ बर्थ डे केक कट किया। ये सेलिब्रेशन उन्होंने पहले घर अपर किया और फिर बाद के सेलिब्रेशन के लिए मुंबई के बांद्रा पहुंचे जहां परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद थे।
इस दौरान दोनों काफी उम्दा आउटफिट में नज़र आए। एक तरफ जहां बर्थडे गर्ल ने ब्लू ऑफ़ शोल्डर वन पीस पहन रखा था तो वहीं दूसरी तरफ शाहिद जींस और टीशर्ट में थे। शहिद के भाई ईशान खट्टर भी भाभी का जन्मदिन मनाने के लिए भइया के साथ मौजूद थे।