Talent : यह खरगोश खेलता है बास्केट बॉल, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Sept 2017 1:34:44

Talent : यह खरगोश खेलता है बास्केट बॉल, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखे विडियो

इंसानों को बास्केट बॉल खेलतें तो आपने बहुत देखा होगा परन्तु कभी किसी जानवर को बास्केट बॉल खेलतें देखा है, शायद नहीं देखा होगा। आज हम एक ऐसें जानवर के बारें में बताने जा रहे है जो बास्केट बॉल खेलता है और उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है वो जानवर है खरगोश।

bini the bunny,rabbit,basketball,painting,guinness world record ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,खरगोश,बास्केट बॉल

कैलीफोर्नि‍या में रहने वालें इस खरगोश के लिए बास्‍केट बॉल खेलना बेहद आसान है। इस खिलाड़ी खरगोश का नाम बिनी द बनी है। गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के अनुसार खरगोश बहुत टैलेंटेड है। और यह एक मिनट में करीब सात बार खेलता है। वहीं ब‍िनी द बनी के इस हुनर को लेक‍र उसके माल‍िक साई असोर का कहना है क‍ि यह काफी क्रिएट‍िव है।

लेकिन ये खरगोश बास्‍केट बॉल का एक अच्छा खिलाड़ी होने के साथ-साथ इस खरगोश में एक और खूबी है और वो है पेंटिंग की। यह खरगोश पेंटिंग भी अच्छी तरह से कर लेता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com