#BB11 : बिग बॉस के घर सें जातें ही जुबैर ने सलमान पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप !

By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Oct 2017 11:36:56

#BB11 : बिग बॉस के घर सें जातें ही जुबैर ने सलमान पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप !

'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद जुबैर खान ने शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हुआ यूँ कि जुबैर की बदतमीजी से परेशान होकर सलमान खान ने शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में जुबैर को जमकर डांटा। सलमान ने कहा कि अगर उन्होंने जुबैर को कुत्ता नहीं बना दिया तो उनका नाम सलमान नहीं। सलमान ने ये भी कहा था कि उनका दाऊद से कोई कनेक्शन नहीं है और वो केवल पब्लिसिटी और लोगों को डराने के लिए ऐसा कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि जुबैर ने खुद को हसीना पार्कर का दामाद बताया था। हसीना पार्कर दाऊद इब्राहम की बहन थीं।

सलमान की इस डांट को जुबैर झेल नहीं पाए और उन्होंने नींद की कई गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जुबैर को फौरन अस्पताल लाया गया। जनता के वोट ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया।

bigg boss 11,Salman Khan,zubair khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,जुबैर खान

घर से बाहर होने के बाद जुबैर ने सलमान के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सलमान के खिलाफ लोनावला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने सलमान पर जान से मारने का आरोप लगाया है। लोनावला पुलिस ने सलमान खान और कलर्स चैनल पर आईपीसी की धारा 506 और 34 के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया है।

जुबैर ने यह भी कहाँ है कि जब सलमान शो पर थे तब वो ड्रग्स के नशे में थे।

जुबैर खान ने यह खुलासा किया है कि उन्हें शो से जुड़े राज छुपाने के लिए हर हफ्ते 25 हजार रुपये दिये जाने का ऑफर दिया गया था। जुबैर खान ने यह भी बताया कि दो साल बीतने पर इसी काम के लिए हर महीने शो के मेकर्स की ओर से उन्हें 50 हजार रुपये मिलने वाले थे।

bigg boss 11,Salman Khan,zubair khan,bigg boss 11 updates ,बिग बॉस,सलमान खान,जुबैर खान

'हिन्दुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में जुबैर खान ने अपना पे-चेक दिखाते हुए कहा, 'फ्री का पैसा किसे बुरा लगता है? लेकिन हां, सारे कंटेस्टेंट का ब्रेनवॉश किया जाता है, उन्हें मानसिक तौर पर इस काम के लिए तैयार किया जाता है।'

जुबैर ने यह भी कहाँ है कि मुझे बिग बॉस ने बाहर नहीं निकाला है बल्कि में खुद बिग बॉस का घर छोड़ कर आया हूँ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com